Betul Samachar: परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर आदिवासी युवक ने की थी आत्महत्या

Betul Samachar: Fed up with the harassment of the family, the tribal youth committed suicide

भीमपुर ब्लाक के ग्राम जामू के ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताई हकीकत

Betul Samachar: परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर आदिवासी युवक ने की थी आत्महत्या

Betul Samachar: (बैतूल)। भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जामू के ग्रामीणों ने ग्राम के आदिवासी युवक इशवंत धुर्वे की मौत के मामले में एसपी को एक आवेदन सौंपकर मृतक युवक के परिजनों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ग्रामीण काडमा तांडीकर, सुमरत वरकडे, मुरत वरकडे, रामप्रसाद सूर्यवंशी, शिवकली वरकडे, कमला सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि मृतक के परिजनों की प्रताड़ना के चलते उसने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी।

शिकायतकर्ता ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासी युवक की मौत के बाद उसके परिजन गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं जबकि युवक की मौत के मामले में गांव के अन्य किसी भी व्यक्ति का कोई भी दोष नहीं है। मृतक युवक के परिजनों के अलावा गांव के किसी भी ग्रामीणों का युवक की मौत से कोई लेना-देना नहीं है। मृतक के परिवार ने उसे मानसिक प्रताड़ना दी जिसके कारण उसने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह है पूरा मामला

एसपी को सौंपे आवेदन में शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इसवंत अत्यधिक शराब पीता था जिस कारण शराब के नशे में उसका 2-3 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था, तब से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह गांव में झगड़ा करता था, एक बार आवेदक मुरत के पुत्र राजेश के साथ भी अत्यधिक मारपीट कर लहू लुहान कर दिया था जिसकी शिकायत भी थाना झल्लार में की गयी थी, जिसमें मृतक इसवंत ने उल्टा आरोप पुलिस पर लगा दिया था।

अत्यधिक शराब पीने के कारण इसवंत के परिवार द्वारा आये दिन उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौच करते थे, शराब नही पीने की समझाई देते थे, लेकिन इसंवत किसी की नही सुनता था तथा आये दिन गांव में विवाद करता था। मृतक इसवंत के परिवार द्वारा 24 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक उसके साथ मारपीट की, घोर प्रताडना दी, जिसके चलते इसवंत ने कीटनाशक खा लिया था, भैंसदेही हास्पीटल में भर्ती करने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों ने इस मामले में उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button