Betul Samachar: क्विज प्रतियोगिता में सीएम राईज बैतूल बाजार विजेता टीम में शामिल

Betul Samachar: CM Rise Betul Bazar included in the winning team in the quiz competition

Betul Samachar: क्विज प्रतियोगिता में सीएम राईज बैतूल बाजार विजेता टीम में शामिल

Betul Samachar: (बैतूल)। म.प्र. की ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से जानने एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों, प्रमुख मंदिरों, सारी जानकारी बच्चों को प्रदान करने के उद्देश्य से म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा 27 जुलाई 2023 को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा में जिले के 170 बच्चों ने भाग लिया। 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया। सीएम राइज शा. कृषि उ.मा. विद्यालय बैतूल बाजार द्वितीय स्थान पर एवं मल्टीमीडिया क्विज में विजेता टीम में शामिल होकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Betul Samachar: क्विज प्रतियोगिता में सीएम राईज बैतूल बाजार विजेता टीम में शामिल

क्विज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में कक्षा दसवीं से चित्रा पिता सुरेंद्र राठौर, कक्षा ग्यारहवीं से तृप्ती जुगलकिशोर मालवीय, कक्षा बारहवीं से आयुष गोविंद यादव रहे। सीएम राइज शा.कृषि उ.मा. विद्यालय बैतूल बाजार की प्राचार्य डॉ.साधना हेण्ड व उपप्राचार्य आरके मालवीय एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। क्विज की तैयारी प्रीति पोटफोड़े उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा एवं मल्टीमीडिया की तैयारी कुंडलिक निरापुरे द्वारा कराई गई।

Related Articles

Back to top button