Betul Samachar: साप्ताहिक गतिविधि में बच्चों ने बनाई एक से बढ़कर एक कलाकृतियां
Betul Samachar: Children made more than one artwork in weekly activity
-
सांई ग्रामर स्कूल भीमपुर में मिट्टी कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
Betul Samachar: (बैतूल)। सांई ग्रामर स्कूल भीमपुर में साप्ताहिक गतिविधि कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपनी कला प्रदर्शन करते हुए मिट्टी को कलाकृतियों का रूप दिया। छात्र-छात्राओं ने मिट्टी से भगवान भोलेनाथ, पार्थिव शिवलिंग एवं नंदी की मूर्ति बनाई।
सांई ग्रामर स्कूल भीमपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पचोरिया ने बताया कि विद्यार्थियों में कौशल विकास की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल में प्रति सप्ताह रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत बच्चों को मिट्टी कला की प्रदर्शनी के लिए बताया गया। बच्चों ने अपनी योग्यता और प्रतिभा के अनुसार मिट्टी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रचनात्मक गतिविधियां बच्चों को व्यस्त रखती हैं और उनके संज्ञानात्मक विकास और रचनात्मक सोच कौशल को बढ़ावा देने के अलावा, उन्हें उत्पादक तरीके से समय बिताने में मदद करती हैं।
कला भारतीय संस्कृति व समाज की धरोहर है इसलिए बच्चों को इस तरह की कला सीखने में रूचि लेनी चाहिए और प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी प्रेरणा दी कि बच्चों को मंच पर आकर अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रकट करना चाहिए। बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन संयुक्त रूप से शिक्षिका आयुषी सूर्यवंशी, दीपिका आर्य, ललिता आर्य, नैंसी सूर्यवंशी, हर्षिता आर्य, बिंदुमती चौहान, मुस्कान मालवीय, कांता धुर्वे, निशा कागले द्वारा किया गया।
इन विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में प्रथम स्थान आंचल सूर्यवंशी, द्वितीय स्थान दुर्गा पोटे, तृतीय स्थान देवन उपराले ने प्राप्त किया, एवं समस्त विद्यार्थी जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इनमें कृतिका कागले, मोहित पांसे, प्रीति परते, आयुषी राठौर, माही आर्य, चारुषि बिसोने, अनुष्का राठौर, निरिता पांसे, प्रियंका दिव्यांश धुर्वे, अंश नाइक, प्रियंका पोटे, प्रिन्स मोहबे, रोशन भूपेश्वर, वैष्णवी, समीक्षा धुर्वे, प्रतिक, अनिरुद्ध, गीतांश, आशीष, सौरभ, संजना आदि विद्यार्थी शामिल है।