Betul Samachar: स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में प्रेषित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो : कलेक्टर
Betul Samachar: Cases sent to banks under self-employment schemes should be resolved within the time limit: Collector
-
बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
Betul Samachar: (बैतूल)। 3 अगस्त 2023 बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बैंकर्स को स्व रोजगार योजनाओं अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो प्रकरण स्वीकृत हो जाते है उनमें ऋण वितरण भी तत्परता से किया जाए।गुरूवार को आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों के सीडी अनुपात की स्थिति की समीक्षा की।
एनआरएलएम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्व सहायता समूह योजना, मत्स्य हितग्राहियों को केसीसी प्रदाय, डेयरी हितग्राहियों को केसीसी प्रदाय, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना, उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना सहित अन्य विभागों की स्वरोजगार योजनाओं अंतर्गत बैंकों को प्रेषित प्रकरणों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, नाबार्ड के जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स मौजूद थे।