Betul Samachar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने मणिपुर घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar: Block Congress Committee Shahpur submitted memorandum against Manipur incident

Betul Samachar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने मणिपुर घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar: (बैतूल)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने सोमवार को मणिपुर घटना के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी शाहपुर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर मणिपुर में हुई निंदनीय घटना का विरोध करती है। इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर दिया है।

Betul Samachar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने मणिपुर घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भारत जैसे देश में नारी सम्मान का इस तरह अपमान और अत्याचार अकल्पनीय है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इस घटना में लिप्त दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, विधायक ब्रह्मा भलावी, तुलसा टेकाम, सुशीला धुर्वे, राजेंद्र नायक, सरोज परते सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button