Betul Samachar: सीएम राइज बैतूल-बाजार में विद्यार्थियों को वितरित की साईकिल

Betul Samachar: Bicycles were distributed to the students in CM Rise Betul-Bazar

Betul Samachar: सीएम राइज बैतूल-बाजार में विद्यार्थियों को वितरित की साईकिल

Betul Samachar: (बैतूल)। मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क साईकिल का वितरण शुक्रवार 28 जुलाई को सीएम राईज शा. कृषि उ.मा.वि. बैतूल-बाजार में किया गया। इस अवसर पर बैतूल-बाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, पार्षद विनीत बारमासे, विजेश पटेल, सुनिता पंडिया, वंदना धुर्वे एवं पालकों  की ओर से सुरेंद्र राठौर उपस्थित रहेे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को तिलक लगाकर एवं लाभान्वित छात्र-छात्राओं की साईकिलों का पूजन कर किया गया।

Betul Samachar: सीएम राइज बैतूल-बाजार में विद्यार्थियों को वितरित की साईकिल

इस अवसर पर बैतूल बाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा एवं उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़ ने बच्चों को शासन की महत्वकांक्षी योजना जैसे साईकिल वितरण, लैपटॉप वितरण, ई-स्कूटी की जानकारी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. साधना हेण्ड ने बच्चों को मेहनत एवं लगन से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप मानेकर के व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button