Betul Samachar: अमृत भारत स्टेशन योजना में आमला स्टेशन भी शामिल, बनेगा वल्र्ड क्लास स्टेशन

Betul Samachar: Amla station also included in Amrit Bharat station plan, make world class station

6 को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री रखेंगे आधारशिला

Betul Samachar: अमृत भारत स्टेशन योजना में आमला स्टेशन भी शामिल, बनेगा वल्र्ड क्लास स्टेशनBetul Samachar: (बैतूल)। आमला स्टेशन को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। जो आमला के रेल यात्रियों एवं नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा । नागपुर मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में शामिल किया गया है। जिनमें आमला स्टेशन भी शामिल है । मध्य रेल ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है एवं रेल यात्रियों से होने वाले सुधार कार्यो संबंधी उनके सुझाव भी ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किए हैं।

उल्लेखनीय है कि आगामी 6 अगस्त को प्रात: 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे के लगभग 500 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाए जाने की एक महत्वकांक्षी योजना की आधारशिला रखने वाले हैं। रेलवे स्टेशनों पर 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से कार्यक्रमों का भव्य आयोजन प्रारंभ होगा।ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारीयों  को नागरिकों एवं यात्रियों के साथ विस्तार से साझा करते  हुए योजना का लोकार्पण करेंगे।

आमला स्टेशन के अलावा जिले के घोड़ाडोंगरी एवं मुलताई स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इस संबंध में आमला स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल से संपर्क करने पर उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में बताया कि आमला स्टेशन को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए कार्यक्रम की तैयारियां मंडल रेल प्रबंधक नागपुर तुषार कांत पांडे के मार्गदर्शन में चल रही हैं। स्टेशन प्रबंधक श्री पालीवाल ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी यात्रियों एवं नागरिकों से सहयोग करने का निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button