Betul Samachar : अतिथि शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप, संकुल केन्द्र गुरूवा पिपरिया विकासखंड भीमपुर का मामला
Betul Samachar: Allegations of irregularities in guest teacher recruitment, case of cluster center Guruva Pipariya development block Bhimpur
आवेदिका ने कलेक्टर से की शिकायत, अतिथि शिक्षक पर भी अभद्रता के आरोप
Betul Samachar : (बैतूल)। भीमपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र गुरुवा पिपरिया में अतिथि शिक्षक भर्ती में अनियमितता करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले की शिकायत ग्रामीण शिक्षित महिला ने कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ता आशा वरकडे ने शिकायत आवेदन में बताया कि वे ग्रामीण शिक्षित योग्य महिला है। वे भीमपुर ब्लॉक की निवासी है, उनकी शिक्षा स्नातक एवं बी. एड. है। संकुल केन्द्र गुरुवापिपरिया के एकीकृत माध्यमिक शाला जीरूढाना में अतिथि शिक्षक के रूप में आवेदन दिया था।
शाला में कोई प्राचार्य शिक्षक उप नहीं था। शाला में कार्यरत पूर्व का अतिथि शिक्षक चतुर्वेदी शाला में कार्यरत पाया गया। जिसके द्वारा मेरे साथ अभ्रदतापूर्वक भाषाशैली का प्रयोग किया गया। आप एस.टी. समाज के हो आपका परीक्षा परिणाम नहीं आयेगा, आप पढ़ा नहीं सकते, आपको शाला का कार्य पूर्ण आता अथवा नहीं। इस प्रकार अन्य शब्दों का प्रयोग किया।
- ये भी पढ़ें : Betul Samachar: मप्र में बच्चों के साथ हो रहे ज्यादा हिंसा अपराध: डॉ. सुखदेव डोंगरे, बाल संरक्षण पर ऑन लाईन कार्यशाला संपन्न
शिकायतकर्ता का कहना है कि किसी भी आदिवासी बेरोजगार युवक-युवती से इस प्रकार अभ्रदता करने का अधिकार इन्हें किसने दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त शाला का संचालन वर्तमान में प्राथमिक शाला में पदस्थ दिनेश धुर्वे द्वारा किया जा रहा। मौखिक जानकारी प्राप्त करने पर दिनेश धुर्वे द्वारा सी.ए.सी सुरेखा पवार का नाम बताया जा रहा है, एकीकृत एम.टी.एस. जीरूढाना में आज दिनांक तक भी अतिथि पेनल सूची प्रकाशित नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने मामले का निराकरण कर कार्यवाही करने की मांग की है।