Betul Samachar: संबंद्धता निरीक्षण टीम ने आमला महाविद्यालय की देखी व्यवस्थाएं

Betul Samachar: Affiliation inspection team arranged inspection of Amla College

  • महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया

Betul Samachar: संबंद्धता निरीक्षण टीम ने आमला महाविद्यालय की देखी व्यवस्थाएं
Betul Samachar: (बैतूल)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में बी.ए./ बी.एस.सी./बी.कॉम / द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाओं की संबंद्धता हेतु राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा की निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल में डॉ. संजय मुजें प्राध्यापक राजमाता सिंधिया महाविद्यालय छिन्दवाड़ा, डॉ. दयानंद खासदेव प्राध्यापक ज.हा. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल, डॉ. धनाराम उइके कुलसचिव राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा, डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला सहा. प्राध्यापक शास स्वा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा सम्मिलित रहे। दल ने विभिन्न विभागों का निरिक्षण किया एवं महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

Betul Samachar: संबंद्धता निरीक्षण टीम ने आमला महाविद्यालय की देखी व्यवस्थाएं

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रो. जी. आर. डोंगरे, प्रो. जगदीश उइके रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी, प्रो. गीता माली, प्रो. जगदीश पटैया, प्रो.लोकेश झरबडे, डॉ. पंचम सिंह कवडे, सतीश बागड़े, डॉ.उमेश डोंगरे, प्रो.संजय भटकर, डॉ. विपिन माहोरे, डॉ.राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, डॉ. एम.एम. आलम, प्रो.आशीष सोनी, श्रीमती अनीता मानकर, श्रीमती देवीका देशमुख, जनक वाइकर, अभय डीण्डोरे, प्रणय राउत, दीपक कार्ले एवं महाविद्यालयीन समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button