Betul Samachar: मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
Betul Samachar: Aam Aadmi Party protests against atrocities on women in Manipur
-
ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश अतुलकर के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
Betul Samachar: (बैतूल)। आम आदमी पार्टी आमला ने सोमवार को मणिपुर राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में तहसील कार्यालय आमला के सामने जमकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश अतुलकर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस संबंध में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश अतुलकर ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर में स्थित राज्य मणिपुर बीते लगभग ढाई महीनों से ज्यादा समय से जल रहा है। वहां दो समुदाय के बीच लगातार हिंसक झड़प हो रही है। इसी बीच महिलाओं की नग्न परेड कराने का जो अमानवीय वीडियो सामने आया, उसके बाद से पूरे देश में आक्रोश है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा कर वहां शांति कायम की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में आदमी पार्टी के कार्यकता, कमलेश अतुलकर ब्लाक अध्यक्ष आमला, अजय सोनी लोकसभा प्रमुख बैतूल हरदा, विनोद जगताप, प्रदेश मजदूर श्रमिक सचिव, शंकर पेंद्राम लोकसभा उपाध्यक्ष, जितेन्द्र देशमुख जिला सयुक्त सचिव, सुरेन्द्र नागले जिला सयुक्त सचिव बैतूल,शैलेश वाईकर जिला अध्यक्ष एस.सी. विंग, ईश्वरदास साबले जिला अध्यक्ष किसाान विंग, प्रीतम भुमरकर जिला पूर्व सदस्य, रोशन सोनपुरे, सुधीर चौकीकर, युथविंग, उपस्थित रहे।
सिर्फ और सिर्फ बाते बना रहे हुक्मरान: अतुलकर
अतुलकर ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा और महिलाओं के साथ हुये अत्याचार की तस्वीर आज के वर्तमान भारत की छबि को धुमिल करती है। उन्होंने कहा कि कलयुगी दुशासनो ने महिलाओं को खुले आम निर्वस्त्र कर घसीटा, ऐसी शर्मनाक घटना होने के बावजूद भी शीर्ष पर विराजमान महान हस्तिया अपना कर्तव्य भूल कर मूक दर्शक बन गई है। आज के हुक्मरान इतना सबकुछ होने के बावजूद सिर्फ और सिर्फ बाते बना रहे है।
महाभारत युग की बात याद आ गई जब भी एक महिला पर अत्याचार हुआ था और महान हस्तिया खामोश बैठी थी, परंतु उस द्रोपदी के बुलाने पर श्रीकृष्ण तो आ गये परंतु आज के भारत में मणिपुर में हुई घटना के समय रोती बिलखती इज्जत की भीख मांगती मणिपुर की बेटियों के लिए कोई भी देवदूत बनकर नही आया। महिलाओं पर ऐसे कई दुष्कर्म आये दिन हो रहे है, भीड व्दारा घरों में घुसकर बच्चियों, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किये जा रहे है। स्कूल एवं घरों में आग लगा दी जा रही है। दिन दहाडे गोलियां चलाई जा रही है, पूरे गाँव के गाँव पलायन करने को मजबूर हो रहे है।
मणिपुर की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को के देखते हुये मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए ताकि समाज में एक संदेश पहुंचे। आगे भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो। इसके लिये उचित कानूनी व्यवस्था बनाये जाने की आवश्यकता है तथा समाज में जाति धर्म के प्रति जो अलगाव की भावनाएं उत्पन्न हो रही है उसके समाधान के लिये उचित व्यवस्था की जाए।
भारत देश हमेशा से सभी धर्मों एवं जातियों की विभिन्नता होने के बावजूद भी अनेकता में एकता का प्रतीक रहा है। आम आदमी पार्टी अनुरोध करती है मणिपुर की स्थिति को देखते हुये राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिये जिससे की जो लगातार भारत को शर्मशार करने वाली घटनाये हो रही है उन पर रोक लगाई जा सके।
ये भी पढें: Betul Samachar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने मणिपुर घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन