Betul Railway Samachar: रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में फिर उठे जिले के मुद्दें, दादाधाम एक्सप्रेस फिर शुरू होने की बड़ी संभावना

Betul Railway Samachar: District issues raised again in the Railway Advisory Committee meeting, there is a big possibility of Dadadham Express resuming

Betul Railway Samachar: रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में फिर उठे जिले के मुद्दें, दादाधाम एक्सप्रेस फिर शुरू होने की बड़ी संभावना

Betul Railway Samachar: (बैतूल)। मध्य रेलवे नागपुर की रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 161वीं बैठक नागपुर में आयोजित की गई। बैठक मेंं नागपुर डिवीजन के समस्त क्षेत्र के रेल सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में बैतूल से शामिल हुए सदस्य दीपक सलूजा, सीताराम आहते और पीयूष तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं रेल संबंधी समस्याओं को बैठक में रखी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि दादाधाम एक्सप्रेस को फिर शुरू करने के लिए डीआरएम ने खुद कहा कि इसकी जरूरत बहुत अधिक है। इसके अलावा नागपुर डिवीजन के कुल 15 स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

इनमें बैतूल जिले के चार स्टेशन शामिल किए गए हैं। यह बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। शुक्रवार को मध्य रेल उपभोक्ता व सलाहकार समिति की बैठक एडीआरएम रूपेश चांदेकर, अपर रेलवे मंडल प्रबंधक समेत सीनियर डीसीएम आशुतोष श्रीवास्तव की मौजूदगी में शुरू हुई करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में बैतूल, छिंदवाड़ा, नागपुर, वर्धा क्षेत्र के स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य शामिल हुए। बैतूल से दीपक सलूजा, पीयूष तिवारी और सीताराम आहते ने बैतूल जिले की समस्याओं को प्राथमिकता से बैठक में रखा। दीपक सलूजा द्वारा बैठक में शामिल होने के लिए जिले से रेलवे से संबंधित 38 समस्याओं को बैठक में रखा। इन समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने डीआरएम से आग्रह किया।

Betul Railway Samachar: रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में फिर उठे जिले के मुद्दें, दादाधाम एक्सप्रेस फिर शुरू होने की बड़ी संभावना

सलूजा ने नागपुर से भुसावल तक जाने वाली दादाधाम एक्सप्रेस के लंबे समय से बंद होने की मांग उठाई तो इस पर एडीआरएम ने कहा कि वे भी इस ट्रेन को प्राथमिकता से शुरू करने के पक्ष में है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन से खंडवा के दादाधूनी वाले दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था भी जुड़ी है। एडीआरएम के अलावा अन्य रेल अधिकारियों ने भी इस ट्रेन को शुरू करने के लिए एक स्वर में रेलवे बोर्ड को भेजी गई मांग पर दोबारा पत्राचार करने का आश्वासन दिया है। एडीआरएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद संभावना अधिक दिखाई दे रही है कि दादाधाम एक्सप्रेस एक बार फिर शुरू हो सकती है।

इन समस्याओं को भी बैठक में रखा

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दीपक सलूजा ने लगभग 38 सुझाव समिति के सामने रखे, जिनमें मुलताई स्टेशन पर रेलवे ब्रिज के सुधार, व्हील चेयर रखने, प्लेटफार्म दो और तीन की ओर फेंसिंग बनाए जाने, आमला रेलवे स्टेशन पर बंद पड़े सीओपी को शुरू करने, बनाए गए एफओबी को लिफ्ट से जोड़ने, आमला में रिक्त पड़ी जमीन पर कोई बड़ा कारखाना या नीर पानी का प्लांट खोला जाए, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।

जिले के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उच्च श्रेणी प्रतीक्षालयों में एसी लगाए जाए, अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की जाए, धाराखोह, मरामझिरी स्टेशन की दोनों ओर फेसिंग की जाए ताकि वन्य प्राणी चपेट में आने से बच सके, बंद पड़े कोच डिस्प्ले को फिर से शुरू किए जाए, बैतूल की दोनों लिफ्टों की गंदगी दूर करें, बैतूल के प्लेटफार्म नंबर दो पर रामनगर की तरफ असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। इसके लिए हाईमास्ट लगाकर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए, बैतूल रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से हो रही असुविधा को दूर किया जाए, वाटर वेडिंग मशीन दोबारा शुरू करें, बैतूल में नागपुर की तर्ज पर ड्राप एंड गो की व्यवस्था की जाए, मुलताई खेड़लीबाजार रेलवे पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए प्रमुख है।

Betul Railway Samachar: रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में फिर उठे जिले के मुद्दें, दादाधाम एक्सप्रेस फिर शुरू होने की बड़ी संभावना

सदर के पुराने गेट पर अंडरब्रिज के लिए होगा सर्वे

इस बैठक में रेलवे के अधिकारियों ने श्री सलूजा की मांग पर सदर स्थित बंद पड़े रेलवे गेट की जगह अंडरब्रिज बनाए जाने का सुझाव दिया। श्री सलूजा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को गेट बंद होने के बाद से ओवरब्रिज से होकर जाना पड़ता है। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने अंडरब्रिज बनाने के लिए सर्वे कराए जाने की जानकारी दी है। श्री सलूजा ने सांसद द्वारा पूर्व में ट्रेनों के स्टापेज को लेकर भी अपनी मांग रखी। रेलवे के अधिकारियों ने इस पर विस्तार से बताया कि इन मांगों को मुख्यालय भेजा गया है। गंज के अंडरब्रिज के नीचे पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दो युवकों के बहने का मामला भी बैठक में उठाया गया। स्टेशन के बाहर सुलभ शौचालय का निर्माण करने और माता मंदिर के पास एक द्वार बनाने का भी आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button