Betul Nilay Daga – पिछले चुनाव का डागा का वचन पत्र साबित हुआ हवाई फायर, अपनी 5 साल की नाकामी छिपाने के लिए डागा कर रहे जबरन के प्रोपेगंडा

भाजपा के गंज मंडल अध्‍यक्ष विकास मिश्रा ने लगाया आरोप

Betul Nilay Daga - पिछले चुनाव का डागा का वचन पत्र साबित हुआ हवाई फायर, अपनी 5 साल की नाकामी छिपाने के लिए डागा कर रहे जबरन के प्रोपेगंडा
Betul Nilay Daga – पिछले चुनाव का डागा का वचन पत्र साबित हुआ हवाई फायर, अपनी 5 साल की नाकामी छिपाने के लिए डागा कर रहे जबरन के प्रोपेगंडा

Betul Nilay Daga – बैतूल। भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने कहा कि विधायक निलय डागा की पिछली विधानसभा चुनाव का वचन पत्र इन दिनों फिर लोगों को याद आ गया है, जिसमें उन्होंने 16 वादे किए थे। अब सवाल यह उठ रहा है कि इन 16 वादों का क्या हुआ ? वहीं अब उनके द्वारा फिर नए वादें किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पांच साल तक विधायक निलय डागा ने अपने इस वचन पत्र को लेकर कुछ किया ही नहीं। केवल चंदा, चुनरी और डांस की प्रतिभा का ही प्रदर्शन करते रहे और अब चुनाव में इन वादों को लेकर कोई सवाल न करें, इसलिए वे अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ प्रोपेगंडा करवा रहे है, जबरन जात समाज को लेकर बयानबाजी करवा रहे हैं।

श्री मिश्रा का कहना है कि बीते चुनाव के वचन पत्र को लेकर डागा को अपनी बात सामने रखनी चाहिए जबरन के प्रपंच नहीं करना चाहिए। उनका आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के कामों का 5 साल में जबरन क्रेडिट खाने का काम विधायक निलय डागा द्वारा किया गया। उन्होंने वचन पत्र में दिए गए मुद्दों को लेकर सवाल किया कि  बैतूल के मतदाताओं से क्या यह छल नहीं है? गंज नगर मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस विधायक डागा केवल और केवल दिखावे की राजनीति करते हैं। वे केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं और उनके पास दिखाने और बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए लगातार झूठ बोल रहे हैं। यदि सच बोलने का साहस रखते हैं तो बताए कि पिछले विधानसभा के वचन पत्र में से कितने वादे पूरे किए। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Betul Nilay Daga - पिछले चुनाव का डागा का वचन पत्र साबित हुआ हवाई फायर, अपनी 5 साल की नाकामी छिपाने के लिए डागा कर रहे जबरन के प्रोपेगंडा
Betul Nilay Daga – पिछले चुनाव का डागा का वचन पत्र साबित हुआ हवाई फायर, अपनी 5 साल की नाकामी छिपाने के लिए डागा कर रहे जबरन के प्रोपेगंडा

हर वार्ड में दस काम गिनाए और इनाम पाए-विक्रम वैध

कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध का कहना है कि विधायक निलय डागा बैतूल नगरपालिका, बैतूल बाजार और आठनेर नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में अपने दस काम गिना दे तो मान जाएंगे। उनका कहना है कि उनके कोई भी समर्थक जो इन तीन नगरीय निकायों में रहता है वह अपने वार्ड के दस काम गिनाए और नकद दस हजार का ईनाम ले जाए। श्री वैध ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी विधायक निलय डागा ने अपने कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया केवल गुमराह करने की राजनीति की।

यह वचन पत्र जो हवा हवाई साबित हुआ

भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने बीते विधानसभा चुनाव में जारी किए गए वचन पत्र में जिन कार्याे का उल्लेख किया गया था। अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में वे कार्य नही करवाए गए। इसलिए उनका वचन पत्र हवा हवाई साबित हो रहा है। उन्होने बताया कि वचन पत्र में उल्लेख किए गए। 1. बैतूल शहर में अमेरिका की तर्ज पर सुव्यस्थित पार्किंग, ट्रेचिंग ग्राउंड, ट्रंासपोर्ट नगर, साप्तहिक बैल बाजार, गुणवत्ता युक्त सड़कें, झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं, मल्टी स्टोरी एयरकंडिशनर मटन मार्केट, सुंदर पार्क, अंतर राष्ट्रीय स्तर का जिम। 2. बैतूल विधानसभा के सभी मीडिल, हाई और हायरसेकंडरी स्कूलों में उन्नयन। कोई भी स्कूल प्राचार्य विहिन नहीं रहेगा।

3. बैतूल के युवाओं के लिए फुड प्रोसेसिंग यूनिट फलोरिकल्चर, टिशूकल्चर, आधुनिक फर्नीचर उद्योग एवं वनोपज अधारित उद्योग। 4. किसी भी रोजगार करने वाले को बेरोगार नहीं होने देंगे। अतिक्रमण से प्रभावित वपारियों का पहले व्यवस्थापना करेंगे बेरोगारों को चार हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता देंगे। प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रुपए का अनुदान। 5. नजूल के पट्टों को पुराने रेट पर रीनिवल किया जाएगा। आमजन और रियल स्टेट कारोबारियों के लिए नीति बनाएंगे। प्रत्येक आवासहीन को स्थाई पट्टे पर भू अधिकार देंगे। 6. सभी ग्रामीण सड़कों का डामरीकरण होगा। उच्च गुणवत्ता वाली सीमेट रोड, हाईमास्ट रोशनी से जगमगाएगी बैतूल विधानसभा। 7. अंतर राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान एवं मेडीटेशन सेंटर की स्थापना। भूमि अधिकग्रहण में चार गुना मुआवजा दिलाया जाएगा। 8. बैतूल में उच्च शिक्षा तकनीक शिक्षा में 500 बिस्तर वाला आधुनिक मेडिकल कालेज, शासकीय नर्सिंग कालेज, शासकीय शिक्षा महा विद्यालय, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज और कृषि कालेज। उक्त कार्य उन्होने अपने कार्यकाल में नही करवाए गए।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button