Betul News: अहर्ता रखने वाले व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से न छूटे
Betul News: The name of the qualified person should not be left out from being added to the voter list
Betul News: सारनी। गुरुवार को नगर पालिका परिषद,सारणी के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-130 आमला अर्न्तगत आने वाले सारणी झेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ के सुपरवाइजरों की बैठक घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा की उपस्थिति में ली गई। बैठक में तहसीलदार श्रीमति मिश्रा ने बताया कि सभी बीएलओ अपने पास महिला,पुरुष सहित कुल मतदाता, 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाता,दिव्यांग मतदाता, 80 प्लस के मतदाता की अद्यतन जानकारी अपने पास रजिस्टर में बनाकर रखें। एवं सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि जिन बच्चों की उम्र 01 अक्टूबर,2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है,उन सभी के आवश्यक दस्तावेज लेकर संबंधित बीएलओ उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रारूप-6 भरकर,प्रारूप को बीएलओ एप पर सम्मिट करें।ताकि अहर्ता रखने वाले स्कूल/कॉलेज के बच्चे एवं अन्य पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से न छूटे।
वह भी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। पथोरिया ने भी कहा कि कुछ स्कूलों व एक कॉलेज से प्राप्त बच्चों की सूची भी बीएलओ को बीएलओ ग्रुप सारणी पर दे दी गई है। और उन सभी बच्चों के निवास स्थान व मोबाइल नंबर की जानकारी भी उक्त सूची में अंकित है।अतः संबंधित झेत्र के बीएलओ उनसे संपर्क कर उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। और सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों के अन्तर्गत आने वाले हायर सेकंडरी स्कूल व कॉलेज में जाकर आवश्यक अहर्ता रखने वाले ऐसे बच्चों की जानकारी लेकर उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही भी करें।
ये भी पढें- Patwari Pariksha Ghotala: पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में सैकड़ों बेरोजगार आज निकालेंगे रैली
सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं अथवा नहीं है यदि नहीं है तो उसकी जानकारी देवें।और अगर कोई भवन बदलना है,तो बदलने का उचित कारण सहित जानकारी और उसके स्थान पर जिस भवन को मतदान केंद्र हेतु प्रस्तावित करना है उसका नाम सहित जानकारी व शेडो एरिया में आने वाले मतदान केंद्रों की जानकारी लिखित रूप में नगर पालिका,सारणी के निर्वाचन शाखा प्रभारी को देंवे।ऐसे मतदाता जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं एवं एक ही मकान नम्बर में 10 से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़े हैं तो उनका भौतिक सत्यापन कर लें,जेंडर रेशों अनुसार अधिक से अधिक पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं।
ये भी पढें- Betul News: संवाद एवं विवाद निपटान अभियान, मुलताई के ग्राम सांडिया में आयोजित हुई ग्राम चौपाल
मतदाता सूची में अगर किसी मतदाता की प्रविष्टि में कोई सुधार करना है तो वह अभी प्रारूप-8 भरकर कर संशोधन करवा लें।एवं बैठक के अंत में बीएलओ से भी उनके सुझाव व काम करने में आने वाली कठनाईयों के बारे में पूछा गया। इस मौके पर सारणी नगरपालिका के निर्वाचन शाखा प्रभारी बृजलाल मरकाम सहित बड़ी संख्या में बीएलओ गण व बीएलओ के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।