Betul News : युवाओं ने किया 15 यूनिट रक्तदान
Betul News: Youth donated 15 units of blood
Betul News : (बैतूल)। रक्तदान भले ही नि:शुल्क दिया जाने वाला दान है परन्तु रक्तग्रहिता हमेशा रक्तदाता का आभारी हो जाता है। रक्तदान से अच्छा तो लगता है और अपनी खुशी के मौके पर किया गया रक्तदान हमेशा यादगार हो जाता है। समाजसेवी युवा पम्मू मयूर राठौर के जन्मदिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर 15 यूनिट रक्तदान किया गया।
बैतूल बाजार निवासी पम्मू मयूर राठौर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सिकलसेल, थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान समिति के सदस्यों द्वारा द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर 15 यूनिट रक्तदान किया। युवाओं ने कहा कि मयूर राठौर हमेशा बेसहारा पीडि़तों के लिए दिन हो या रात हमेशा मदद करते हैं तो उनके जन्मदिन पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हमारा एक बहुमूल्य योगदान दे और रक्तदान करें इसी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने रक्तदान किया।
- ये भी पढ़ें:Betul Today Samachar : कार्यकर्ता सम्मेलन में जिनको सदस्यता दिलवाई वह पहले से ही थे कांग्रेसी
इन्होने किया रक्तदान
रक्तदान करते वालों रितिक पारसकर, निखिल चौरे, आयुष पवार, पंकज वर्मा, नितेश पवार, धनंजय काले, सुधीर माली, ब्रजेश ढाढोडे, गगन देशमुख, कैलाश घोरसे, अभिषेक गायकवाड़, कपिल पवार, हिमांशु लोखंडे, सुजल झरखडे, यश सोनारे, देवेन्द्र साहू, पवन वरकड़े, जितेन्द्र सांवरे, ब्लड बैंक स्टाफ से राजेश बोरखड़े उपस्थित रहे।