Betul News: यादव समाज जिले के हर धार्मिक स्थल पर करेगा पौधारोपण पालने का भी लिया संकल्प

Betul News: Yadav Samaj will plant saplings at every religious place in the district resolved to nurture

Betul News: यादव समाज जिले के हर धार्मिक स्थल पर करेगा पौधारोपण पालने का भी लिया संकल्पBetul News: (बैतूल)। यादव समाज जिला द्वारा ब्लॉक चिचोली के ग्राम हरन्या साधु बाबा समाधि पर यादव समाज के लोगों के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम एवं रक्तदान करने वाले सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व सभी वरिष्ठ यादव बंधुओं के द्वारा अपने अपने विचार रखे। साथ ही साधु बाबा समाधि पर पूजा अर्चना करने के बाद पेड़ पौधे की भी पूजा अर्चना की एवं उन्हें जीवित रखने का संकल्प अभी लिया गया।यादव समाज पूरे जिले में हर धार्मिक स्थान पर पौधारोपण करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष संतोष यादव ब्लॉक अध्यक्ष नेकराम यादव, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल, वीरेंद्र पटेल, डॉ.तुलसीराम अमरदास महाराज, डॉ.अखिलेश यादव, सीताराम यादव, दिलीप यादव, किशोरी सेठ मल्लू यादव, शिवचरण भोंदू यादव, ननकु यादव, गब्बू यादव, सरवन यादव, जिला मीडिया प्रभारी सेवक यादव, जिला संगठन प्रभारी अभिमन्यु यादव, बलदेव यादव, हुकम यादव, रामकरण यादव, गोलू यादव, मिथुन यादव, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button