Betul News: बैल बाजार बंद करने के निर्णय पर विहिप, बजरंग दल ने माना आभार
Betul News: VHP, Bajrang Dal expressed gratitude for the decision to close the bull market
Betul News: (बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिले में बैल बाजार बंद करने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र गौ माता, गोवंश के संरक्षण एवं रक्षा के लिए जिले में चल रहे बेल बाजारों को जो कि गौतस्करी का एक माध्यम बन चुका था, जिसे बंद करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विगत कई दिनों से सतत प्रयासरत था।
शासन एवं प्रशासन से जिले में संचालित सभी बैल बाजार बंद करने का आवेदन निवेदन करता आ रहा था, जिसे कलेक्टर एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बंद करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज की ओर से कलेक्टर, सांसद, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर एवं नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता है।