Betul News: वर्मा केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष बने, बैतूल सेन समाज ने दी बधाई
Betul News: Verma became the chairman of Kesh Shilpi Board, Betul Sen society congratulated
Betul News:(बैतूल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नंदकिशोर वर्मा को मप्र शासन के केश शिल्पी बोर्ड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बैतूल बोर्ड के पूर्व सदस्य शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि श्री वर्मा के पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्हें दुबारा मनोनीत किया गया है। इनकी नियुक्ति पर भारतीय युवा सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार, बोर्ड के पूर्व पदाधिकारियों जिसमें जिला सदस्य शिवनंदन श्रीवास, भीम जयसिंहपुरे, दुर्गेश मदारपुरे, जयपाल नरेले सहित बैतूल जिले के सेन समाज ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।