Betul News : तीन माह आपके भविष्य निर्माण के – सीताशरण शर्मा, बैतूल विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
Betul News: Three months to build your future - Sitasharan Sharma, Convener of Betul Vidhansabha's worker's conference
Betul News : (बैतूल)। जब जब राक्षसी स्वभाव वाले छल करते है तो वेश बदलकर आते है। जैसे राम जी के युग में सोने का हिरण बनकर मारीक्ष आया था कृष्णजी के समय पूतना आई थी। वैसे ही अब जब चुनाव आए है तो ग्वालियर मे भी कांग्रेसी आए और पूजा पाठ का स्वांग रचा 2014 के पहले ये कांग्रेसी कभी मंदिर मे नजर नही आए।
ये चुनाव को देखकर स्वांग रच रहे है कमलनाथ भी सोने की हिरण बनकर आ सकता है। लेकिन यहा मौजूद राम भक्त ऐसी मानसिकता का वध करेगें।उक्त उदगार व्यक्त करते हुए भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि आने वाले तीन महिने आपके और आपकी पीढियो के भविष्य का निर्माण करेगें।कांग्रेस तब तक ही जिंदा रहती है जब तक कुर्सी पर रहे पिछले बार भी सोने का हिरण जब मरा तो कांग्रेस का मारिछ वाला रूप सामने आया।
कमलनाथ ने 15 महिने की सरकार मे कुछ नही किया राहूल थाली के नीचे से पैसा चढाते है।जब मै विधायक बना था तब राजा की सरकार थी छह मेडिकल कालेज थे। आज 22 मेडिकल कालेज है। जिस तरह से हम चल रहे है जिला अस्पतालो मे भी चिकित्सको की कमी जल्द दूर हो जाएगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही सरकार बनाते है।
आज मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व में विकास अपनी गति पर है। पूरे विश्व मे भारतीयो को सम्मान मिल रहा है आज बैतूल, आमला , मुलताई और घोडाडोगरी रेल्वे स्टेशनो की सूरत बदलने के लिए मोदी जी करोडो रूपये की राशी जिले के लिए जारी करेगें। सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे हार का बदला इस बार कांग्रेस की पांचो सीटो पर जमानत जप्त कराकर लेना है।
- ये भी पढ़ें: Betul Today News : पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों को दी ऊर्जा दक्षता और संरक्षण की जानकारी
श्री चौधरी ने कहा कि मै पूरा मध्यप्रदेश घूम रहा हूॅ। चंबल निमाड मालवा और नर्मदापुरम हर तरफ भाजपा की लहर है। दीनदयाल जी के सपनो को शिवराज जी पूरा कर रहे है। मोदी है तो मुमकिन है शिवराज है तो संभव भाजपा की लहर है यह कार्यकर्ताओ का उत्साह है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मोदी सरकार में गरीबो को घर मिला पीने का पानी मिला शिवराज जी की योजनाओ से बहनो को आत्मसम्मान मिला । जब जब भाजपा की सरकार रही है। तब तब बैतूल जिले के विकास के लिए कभी राशी की कमी नही पडी बैतूल और आठनेर में पेयजल व्यवस्था को लेकर भाजपा की सरकारो ने ठोस प्रयास किए जिसके परिणाम आज नजर आते है बैतूल विकास के पथ पर है।
- ये भी पढ़ें: Betul Samachar: मुंशी प्रेमचंद के साहित्य में ग्रामीण अंचल की परंपराओं का चित्रण: अवंतिका तिवारी
आने वाले दिनो में यहा 500 बेड का अस्पताल भी योजना में है। वहीं बैतूलबाजार का सीएम राईज स्कूल प्रदेश में मॉडल की तरह माना जा रहा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि कार्यकर्ता अब जीत की आदत डाल ले सरकार में रहने की आदत डाल ले जनता को बताए की 2014 के पहले आतंकवाद और भ्रष्टाचार को कांग्रेस ने बढाया अब भ्रष्टाचार की बात नही होती। आतंकवाद की बात नही होती। आज प्रगति की बात होती है।
अटल जी के कार्यकाल में किसान कल्याण प्राथमिकता में रहा सडको का निर्माण हुआ 2003 के पहले प्रदेश में बीजली नही थी सडके नही थी प्रदेश बीमारू था शिवराज जी ने प्रदेश को विकसीत करने का बीढा उठाया है। सम्मेलन की शुरूवात राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुई जिसके पश्चात जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन ने संगठनात्मक गीत लेकर विधिवत सम्मेल की शुरूवात की। सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ। सम्मेलन का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने किया आभार विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर द्वारा व्यक्त किया गया।
सम्मेलन में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, अलकेश आर्य पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, अनिलसिंह कुशवाह, जितेन्द्र कपूर, वसंत बाबा माकोडे,विधानसभा विस्तारक केशव उर्मिल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जनपद अध्यक्ष इमला जावलकर, उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, , जिला उपााध्यक्ष रश्मि साहू, इंद्रपाल पुण्डे, आनंद प्रजापति, मनीष माथनकर, शंकरराव चढोकर, राजेन्द्र मालवीय,जिला महामंत्री कमलेश सिंह, जिला मंत्री लतेश पंवार, अतीत पंवार, सह कोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, जगन उइके, नपाध्यक्ष बैतूल पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, नंपअध्यक्ष बैतूलबाजार दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड, नपंअध्यक्ष आठनेर सुषमा जगताप, उपाध्यक्ष महेश जितपुरे, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, सुनील पंवार, नीतू पटेल, नितीन बारस्कर, गोवर्धन राने , किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, ममता मालवी, संजू सोलंकी, भास्कर मगरदे, मंडल प्रभारी अशोक नागले, सुधा चंद्रा सहित बडी संख्या में बैतूल विधानसभा के प्रत्येक बूथ के बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख सहित बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।