Betul News: प्रतिदिन भोजन की तरह भजन का भी नियम होना चाहिए।

Betul News: There should be a rule of bhajan like daily food.

Betul News: प्रतिदिन भोजन की तरह भजन का भी नियम होना चाहिए।Betul News: (बैतूल)। शिव मंदिर विनोबा वार्ड में प्रतिवर्षानुसार भागवत कथा चल रही है। कथा के तीसरे दिवस कथा वाचक पंडित सुखदेव शर्मा ने कहा कि अगर किसी से रिश्ता बनाना हो तो समय निकालना पड़ेगा। मंदिर गए घंटी बजाई, प्रसाद लिए रिश्ता बन गया। प्रतिदिन भोजन की तरह भजन का भी नियम होना चाहिए। ग्रंथ और संत की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। पुण्य में खुशबु होती है, दूध में घी होता है परन्तु दिखता नहीं है।

भगवान को शीघ्र प्रसन्न करने का पहला उपाय जीव पर दया करना दूसरा जो भगवान ने दिया है उससे संतुष्ट रहें, तीसरा इंद्रियों पर नियंत्रण करना होगा। जगत के अणु अणु में ईश्वर की सत्ता विराजमान है। उनकी उपासना, साधना करें। गुरू की कृपा से वह कहीं से भी प्रगट हो जाएगें।

जहां हमारी निष्ठा परिपक्व हो जाती है वहीं से परमात्मा रूपी आनंद प्रगट हो जाएगा। कथा में सुखदेव परिक्षीत, विदुर चरित्र, धु्रव, प्रहलाद के चरित्र को विस्तार से वर्णन किया गया। कथा 25 जुलाई , प्रतिदिन कथा दोपहर 2 से 5 बजे तक की जा रही है। कथा आयोजक तुलसीराम राठौर, रामकिशन साहू ने सभी से कथा लाभ लेने का आग्रह किया है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button