Betul News: आर्टीफीशियल हाथ सियाराम के लिए बने सहारा, अब कर पा रहे हैं अपने दैनिक कार्य,कलेक्टर की पहल पर मिली सहायता
Betul News: Support made for artificial hand Siyaram, now he is able to do his daily work, help received on the initiative of the collector
Betul News: (बैतुल)।जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम बेला डोल निवासी 19 वर्षीय सियाराम गौर के लिए वर्ष 2020 दुर्भाग्यपूर्ण था। जब विद्युत करंट से हुई दुर्र्घटना में उनके दोनों हाथ ऑपरेशन से काटना पड़े थे। बारव्हीं तक शिक्षित सियाराम का परिवार गांव का साधारण किसान परिवार है जो अपनी तीन एकड़ की खेती एवं पशुपालन से जीवन यापन करता है। हाथ कटने से सियाराम बेसहारा हो गए। वे अपने दैनिक कार्य भी करने में असमर्थ थे।
सियाराम ने अपनी पीड़ा कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस को बताई। कलेक्टर ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सियाराम को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। श्री बैंस की पहल पर सियाराम को आर्टीफीशियल हाथ लगवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान योजना से एक लाख 78 हजार रूपए राशि स्वीकृत की गई। जिससे एन्डोलाईट हैंड्स संस्था भोपाल से उनको कृत्रिम हाथ लगवाए गए। यह हाथ बैटरी चलित हैं एवं सेंसर से ऑपरेट होते हैं।
- ये भी पढ़े:Betul News: सीएम. राइज शाला बैतूल-बाजार में स्कूल चलें हम अभियान के तहत मनाया प्रवेश उत्सव
सियाराम बताते हैं कि अब वे कृत्रिम हाथों से पानी का गिलास उठा लेते हैं, अपने कपड़े उठा लेते हैं, मोबाईल एवं छोटी-मोटी चीजें उठा लेते हैं, चम्म्च से खाना भी खा लेते हैं। सियाराम इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस का आभार व्यक्त करते हैं।