Betul News: सम्पूर्ण मप्र में गौहत्या बंद करवाने के लिए के लिए सख्त कानून बनाया जाए
Betul News: Strict law should be made to stop cow slaughter in entire MP
गौ हत्या के विरोध में आक्रोशित शिव सैनिकों ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Betul News: (बैतूल)।शिव सेना संगठन ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में गौ हत्या बंद करवाते हुए सख्त कानून बनाने की मांग की है।गौरतलब है कि विगत दिनों रावणवाड़ी क्षेत्र में गौ हत्या का मामला सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गौ हत्या के इस निंदनीय कृत्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे कृत्यों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में शिवसेना जिला प्रमुख विजेंद्र गोले ने बताया कि सम्पूर्ण म.प्र. में वैध एवं अवैध रूप से बूचड़ खाने संचालित हो रहे है जिसमें आये दिन गौहत्या जैसी आपराधिक घटनाएं होती रहती है।
रावनवाड़ी गांव में एक अवैध बूचड़ खाने पर गौमांस मिलने पर कार्यवाही की गई जिस पर सख्त कानून ना होने की वजह से वैध एवं अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों के मालिकों के हौसले बुलन्द है जो कि अपराध करने के बाद भी आसानी से छूट जाते है। हिन्दू समाज ने गाय को गौमाता का दर्जा दिया है और अन्य समुदाय के लोग गौमाता की हत्या कर इनके मांस का व्यापार करते है, जिसके कारण हिन्दू समाज की आस्था पर ठेस पहुंचती है।शिवसेना मांग करती है कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होने वाले इस अपराध पर पूर्ण तरीके से अंकुश लगाकर कड़े से कड़ा कानून बनाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जमानत ना देकर कम से कम 3 वर्ष से 7 वर्ष का सश्रम कारावास दिया जाए। गौवंश तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले अपराधियों पर भी यही कानून पारित किया जाए।
गौवंश तस्करी में जो भी वाहन आदि पकड़े जाते है। उन पर राजसात की कार्यवाही कर जप्त वाहन को भी छोड़ा ना जाए। शिवसेना मांग करती है कि बैतूल जिले में जितनी भी गौशाला है। सबका 5 साल का रिकार्ड सार्वजनिक किया जाए, कितने गौवंश आये और कितने गए और कहां गए।शिवसेना ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन, आईजी होशंगाबाद, कमीश्नर भोपाल सहित जिला मुख्यालय पर कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की।