Betul News: शिव शिवांग सेवा समिति ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा, मां ताप्ती का जल भरकर 22 किलोमीटर पदयात्रा में शामिल हुए कावड़िए

Betul News: Shiv Shivang Seva Samiti took out grand Kavad Yatra, Kavadis participated in 22 kilometer padayatra by filling water of Maa Tapti

Betul News: शिव शिवांग सेवा समिति ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा, मां ताप्ती का जल भरकर 22 किलोमीटर पदयात्रा में शामिल हुए कावड़िए

कावड़ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत, यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

Betul News: (बैतूल)। महादेव के सावन मास के पावन अवसर पर श्री शिव शिवांग सेवा समिति विनोबा वार्ड द्वारा सोमवार को निरंतर तीसरे वर्ष भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ियों ने खेड़ी ताप्ती से मां ताप्ती का जल भरकर 22 किलोमीटर पदयात्रा की। इसके बाद विनोबा नगर स्थित शिव मंदिर में कावड़ यात्रा का समापन हुआ।

इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं ने ताप्ती जल से शिव अभिषेक किया और भंडारा प्रसादी का लाभ उठाया।खेड़ी से लेकर बैतूल तक जगह-जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

कावड़ यात्रा में सैकड़ों महिलाओं और युवाओं के साथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रशांत राजपूत भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा में पहुंचकर धर्म लाभ उठाया। ताप्ती नदी के तट से ही बड़ी की संख्या में कावड़ यात्री शामिल थे। कावड़ यात्रा में डीजे की धुन से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। कावड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। जहां कांवड़ यात्रियों के स्वागत के साथ ही जलपान, फलहार की व्यवस्था भी की गई।

Betul News: शिव शिवांग सेवा समिति ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा, मां ताप्ती का जल भरकर 22 किलोमीटर पदयात्रा में शामिल हुए कावड़िए

कावड़ यात्रा का यह महत्व

मान्यता है कि भगवान भोले की भक्ति करने वाले सदैव प्रसन्न रहते है। कांवड़ यात्रा करने वाले भक्तजनों को कांवड़िया कहते हैं। यात्रा के दौरान भक्तजन जल को कांवड़ में भरकर लाते हैं और फिर लंबी यात्रा करते हुए इस जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। इससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

कावड़ यात्रा में यह हुए शामिल

कावड़ यात्रा में प्रमुख रूप से प्रशांत राजपूत, मनोज आहूजा, बबलू, पुनीत साहू, पीयूष साहू, खेमचंद साहू, सागर रावत, मोंटू राठौर, पीयूष साहू, सागर रावत, सोनू साहू, अक्षय, यश अडलक, ममता गोले, शीतल कामतकर, सोनम धुर्वे, ज्योति गोले, कुसुम साहू, सुषमा नागले, आशा टिटारे, ममता ठाकुर, कंचन धोटे, नेहा बंदेवार, लक्ष्मी राठौर, शकुन माकोड़े, रीता यादव, हेमलता मालवी, रिंकी जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button