Betul News:वर्मा केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष बनने, सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति ने दी बधाई

Betul News: Sarva Sen Welfare and Development Committee congratulated Verma for becoming the chairman of Kesh Shilpi Board

Betul News:वर्मा केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष बनने, सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति ने दी बधाईBetul News:(बैतूल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नंदकिशोर वर्मा को मप्र शासन के केश शिल्पी बोर्ड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश बोरखड़े ने बताया कि श्री वर्मा के पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्हें दुबारा मनोनीत किया गया है।

इनकी नियुक्ति पर सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति बैतूल उपाध्यक्ष संजू श्रीवास, उपाध्यक्ष राजू नरेश मालवी, सचिव राम नारायण उच्चसरे, कोषाध्यक्ष एमएल सहित सभी पदाधिकारियों और स्वजातीय बंधुओं ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button