Betul News:वर्मा केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष बनने, सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति ने दी बधाई
Betul News: Sarva Sen Welfare and Development Committee congratulated Verma for becoming the chairman of Kesh Shilpi Board
Betul News:(बैतूल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नंदकिशोर वर्मा को मप्र शासन के केश शिल्पी बोर्ड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश बोरखड़े ने बताया कि श्री वर्मा के पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्हें दुबारा मनोनीत किया गया है।
इनकी नियुक्ति पर सर्व सेन कल्याण एवं विकास समिति बैतूल उपाध्यक्ष संजू श्रीवास, उपाध्यक्ष राजू नरेश मालवी, सचिव राम नारायण उच्चसरे, कोषाध्यक्ष एमएल सहित सभी पदाधिकारियों और स्वजातीय बंधुओं ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।