Betul News: डिवाइन स्कूल में हरियाली अमावस्या पर हुआ पौधारोपण

Betul News: Sapling plantation on Hariyali Amavasya in Divine School

Betul News: (बैतूल बाजार)। हरियाली अमावस्या पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प लेकर आती है। इस दिन धरती माता को पौधों की हरी चुनरी पहनाने की शुरुआत की जाती  है, ये विचार डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल बाज़ार की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नीतू ठेपे ने हरियाली अमावस्या पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किये।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका लता पानकर ने कहा कि इन त्योहारों को हर स्कूल, कॉलेजों में मनाना चाहिए ताकि बच्चे संस्कारित हो सके। कार्यक्रम में श्रीराम पवार, अखिलेश वर्मा, प्राजक्ता सोनी, शिवानी जैन, रूपेंद्र परते, मुकेश विश्वकर्मा, पूजा देशमुख, शेफाली सिंह, ओणम राठौर आदि का सहयोग रहा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button