Betul News : महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई संध्या पवार

Betul News : Sandhya Pawar honored for her excellent work towards women empowerment

Betul News : महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई संध्या पवार

Betul News : बैतूल। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिभावान छात्रा संध्या पवार को क्षत्रीय पवार समाज संगठन ने गरिमामई समारोह में सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि संध्या पवार बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति से जुड़ी है। इसके साथ ही वे लंबे समय से सशक्त महिला अभियान के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए पैड बैंक का संचालन कर रही है।
इनके इसी सेवाभाव को देखते हुए पवार समाज संगठन ने इन्हें सम्मानित किया है। संध्या पवार ने बताया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में लोकनृत्य के लिए मध्यप्रदेश का नाम बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के माध्यम से दर्ज हुआ है। संस्था के बैतूल, पट्टन छिंदवाड़ा के 15 सदस्यों के नाम वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं इनमें वे भी शामिल है।
संध्या पवार ने बताया कि पहले समाज में यह धारणा थी कि बेटियां कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हर बेटी को बेटा बनकर जीना चाहिए, मैं स्वयं एक गरीब घर की बेटी होने के बावजूद गरीबों की मदद करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि पवार समाज में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, पवार समाज के बच्चे भी आज आईएएस, आईपीएस बनकर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें समाजसेवी गौरी बालापूरे से मिली है।
उन्होंने राष्ट्र रक्षा मिशन की शुरुआत की, हेयर डोनेशन के माध्यम से केश दान करवाना चालू किया। उन्होंने 12 इंच हेयर डोनेशन कैंपेन में भी सहभागिता की। लॉकडाउन में भी महिलाओं तक पैड पहुंचाएं, जब भी किसी महिला को जरूरत पड़ती है उन्हें पैड उपलब्ध करवाते हैं।

Related Articles

Back to top button