Betul News: जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन 10 अगस्त तक
Betul News: Registration for entrance examination in Jawahar Navodaya Vidyalaya till 10 August
Betul News:(बैतुल)।जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीयन चालू हो चुके है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। यह प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को बैतूल जिले के समस्त विकासखंडों पर आयोजित की जाएगी।
विकास पर्व अंतर्गत भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे ने शुक्रवार को विकास पर्व अंतर्गत पंखा आमला रोड, बैल मंडई से ससुंद्रा मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने मोरनढाना में आंगनवाड़ी भवन एवं चौपाल निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। तोरनवाड़ा में सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इसी के साथ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे ने ग्राम कुम्हली में जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित नलजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
सिविल सर्विसेज में नि:शुल्क कोचिंग हेतु अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा 23 जुलाई को 16 केन्द्रों पर
जिले के युवाओं को सिविल सर्विसेज की तैयारियों हेतु विजन कोचिंग के माध्यम से प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क कोचिंग के लिए प्राप्त पंजीयन से निर्धारित संख्या में अभ्यर्थियों के चयन हेतु 23 जुलाई रविवार को प्रात: 10 बजे से 16 केन्द्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी उनमें शासकीय जेएच महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चिचोली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी, सीएम राईज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा, सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरदेही, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभातपट्टन, सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावलमेंढा, सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिड़ली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमपुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल शामिल हैं।अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र होने पर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।