Betul News: रेडक्रॉस चलाएगा टीबी के खिलाफ सघन जनजागृति अभियान, रेडक्रॉस के 76 चिकित्सक बैतूल ब्लॉक की समस्त पंचायतों को लेंगे गोद

Betul News: Red Cross will run intensive public awareness campaign against TB, 76 doctors of Red Cross will adopt all panchayats of Betul block

Betul News: रेडक्रॉस चलाएगा टीबी के खिलाफ सघन जनजागृति अभियान, रेडक्रॉस के 76 चिकित्सक बैतूल ब्लॉक की समस्त पंचायतों को लेंगे गोदBetul News: (बैतूल)। भरतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा बैतूल की प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन रेडक्रास की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में रेडक्रॉस के 76 चिकित्सक प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे और बैतूल ब्लॉक की समस्त पंचायतों में से एक चिकित्सक एक पंचायत को गोद लेकर वहां पर जनजागरूकता तथा प्रचार प्रसार अभियान चलाएंगे। जिससे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम प्रभावी हो सके तथा पंचायतों के ग्रामवासी टीबी मुक्त हो सके।

बैठक में रेडक्रास के सचिव डॉ.एचएल कसेरा ने बताया कि रेडक्रास बैतूल ब्लॉक की समस्त पंचायतों को गोद लेगा और वहां पर प्रभावी सघन टीबी जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ साथ 6 अगस्त दिन को अंगदानी तथा देहदानियों के लिए एक दधीचि सम्मान कार्यक्रम भी कांतिशिवा थिएटर में एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट की सहायता से किया जाएगा। जहां जिले के देह दानी,अंगदान का संकल्प लेने वाले व्यक्ति तथा ऐसे परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में  रेडक्रॉस के सघन सदस्यता अभियान के अलावा अन्य बिन्दुओ पर भी निर्णय लिए गए। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चैयरमेन डॉ.अरुण जयसिंह, प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण पुवार, कोषाध्यक्ष डॉ.इमरान अली, राकेश शर्मा, चंद्रप्रकाश भाटिया, डॉ.अरुण उच्चसरे, सोनू सलूजा, चंद्रप्रभा चौकीकर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button