Betul News: संशोधित उपस्थित में नाम जोड़कर पुनः जारी फोटो पूर्व में प्रेषित, आदिवासी कोरकू संघर्षशील संगठन के जिला अध्यक्ष बने चैतराम कास्दे

Betul News: Re-released photo by adding name in revised present sent earlier, Chaitram Kasde became district president of tribal Korku struggling organization

Betul News: संशोधित उपस्थित में नाम जोड़कर पुनः जारी फोटो पूर्व में प्रेषित, आदिवासी कोरकू संघर्षशील संगठन के जिला अध्यक्ष बने चैतराम कास्देजिला कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर हुई नियुक्तियां, आभाश्री होटल में आयोजित हुई बैठक

Betul News: (बैतूल)। आदिवासी कोरकू समाज के हितों के लिए लगातार संघर्षरत रहने वाले आदिवासी कोरकू संघर्षशील संगठन की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है। नई कार्यकारिणी में संगठन के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी चैतराम कास्दे को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं समस्त ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति से मुंगीलाल कास्दे संरक्षक एवं पूरनसिंग ढिकारे, अशोक बेठे, धनाराम काजले, परसराम बारस्कर, राजू सीलू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार 19 जुलाई को शहर की आभाश्री होटल में संगठन की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए संगठन के सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन्हें सौंपी जिम्मेदारी, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति से जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोषाध्यक्ष पद पर रमेश जावरकर, सह कोषाध्यक्ष कायटा जावरकर, सचिव मौजी कास्दे, सह सचिव साहबलाल कास्दे, युवा अध्यक्ष अशोक कलमे बेठे, युवा उपाध्यक्ष रामसू डिकार, मीडिया प्रभारी सुरेश भूसुमकर, सह मीडिया प्रभारी उमेश बारस्कर, कार्यकारिणी सदस्य साहेबराव सीलू, जोगी ढिकार, मोतीलाल कास्दे, राजकुमार बारस्कर, साधोराव कास्दे, विजय बारस्कर, श्रीमती सुखवंती बेठे, विद्यावती कास्दे, सरोज कलमे को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर अनिल बेठे, ब्लॉक अध्यक्ष बैतूल, गोलू बेठे ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर, हरिचरण कास्दे ब्लॉक अध्यक्ष आठनेर, रविंद्र बारस्कर, सुखदेव सकोम ब्लॉक युवा अध्यक्ष आठनेर, खेमराज मवासे, नितिन बेठे, किशोरी बारस्कर भूमका, मंगल बारस्कर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गजानन शीलू एवं ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही मोहन धाड़से उपस्थित थे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button