Betul News: संविदा स्वास्थ्य संघ के प्रांतीय पदाधिकारी पहुंचे बैतूल , संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आभार के साथ किया आत्मीय स्वागत

Betul News: Provincial office bearers of Contract Health Association reached Betul, contract health workers warmly welcomed with gratitude

Betul News: संविदा स्वास्थ्य संघ के प्रांतीय पदाधिकारी पहुंचे बैतूल , संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आभार के साथ किया आत्मीय स्वागतBetul News: (बैतूल)। बुधवार को बीएमएस महामंत्री मधुकर साबले के आतिथ्य में प्रांतीय संविदा स्वास्थ्य संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सुनील यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र भदौरिया एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचे। इस अवसर पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आभार स्वागत समारोह आयोजित कर बीएमएस महामंत्री और प्रांतीय टीम का बैंड बाजे, पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। समारोह का शुभारंभ अंकिता वरवड़े और महिला स्वास्थ्य यूनिट द्वारा गणेश वंदना, अतिथियों को प्रथम पूजनीय भगवान  गणेश की फ़ोटो फ्रेम देकर किया गया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉ गोविंद साहू, मनोज चढोकार, पुष्पेंद्र, एकनाथ ठाकुर, डॉ.शैलेन्द्र चौरे, डॉ सुशील सोनी, डॉ जयश्री अडलक, वीरेंद्र उपराले, दीपक झारिया, गनपत झोड़, ममता, डॉ  ज्ञानेश्वर,प्रदीप दरवई, बल्लू सोनी, तापीदास चढोकार, प्रहलाद बांसे, राजेन्द्र टांडेकर, कल्पेश साहू, मनीष सुजाने, अमित सोनी, राजेश यादव, सुनील पवार, गायत्री सूर्यवंशी, सोनिया खत्री, सरोज चौहान, अनिता महाले, रुचिका चौकीकर, राखी, बी.आर.पवार, जीपी कापसे, अनुराधा, अंजली सहित एक सैकड़ा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रांतीय टीम जिन्होंने बीएमएस के मार्गदर्शन और अपने विशेष प्रयासों से प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से नियमितीकरण की सौगातें दिलाये जाने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त कर आत्मीय स्वागत किया।

प्रांतीय टीम द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की यूनिटी और जिला कार्यकारिणी की समर्पित सहयोग और मेहनत की प्रशंसा कर सर्वप्रिय जिला अध्यक्ष डॉ गोविंद साहू, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता वरवड़े, संयोजक वीरेंद्र उपराले, संयोजक एकनाथ ठाकुर, डॉ पुष्पेंद्र, एम एंड ई मनोज चढोकार, दीपक झारिया को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर निष्काषित संवर्ग द्वारा भी विभाग में वापसी विषय पर चर्चा की गई। जिस पर प्रांतीय टीम द्वारा बताया गया ये उनके संज्ञान में है और जल्द ही निष्काषित संवर्ग भी पूर्ववत विभाग का सहयोगी हिस्सा बनेगा। संयुक्त संघर्ष मंच से ऋषभ जैन द्वारा भी संविदा सौगातों के लिए स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ही संविदा के पूर्व प्रांतीय संयोजक और मार्गदर्शक दिवंगत अमिताभ चौबे को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। अंत में पंकज डोंगरे द्वारा प्रांतीय टीम के बैतूल आगमन आगामी रणनीति तैयार करने मार्गदर्शन देने और संविदा कर्मचारियों को लाभ की विभिन्न  सौगातों से लाभान्वित किये जाने के लिए माध्यम बनने के समस्त संविदा कर्मचारियों की ओर से  आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button