Betul News: प्रदीपन चाइल्डलाइन ने स्कूल चलो अभियान अंतर्गत भविष्य से कराई बच्चों की भेंट,खंजनपुर विद्यालय पहुंची टीम, बच्चों को दिया शैक्षणिक मार्गदर्शन

Betul News: Pradipan Childline presented children with future under School Chalo Abhiyan, team reached Khanjanpur school, gave educational guidance to children

काउंसलर चारू वर्मा ने बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने पर दिया जोर

Betul News: (बैतूल)। मध्यप्रदेश जनभियान परिषद की नवाकुर संस्था एवं प्रदीपन चाइल्ड लाइन बैतूल द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय खंजनपुर में स्कूल प्रधान पाठक की उपस्थिति में स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  125 छात्र छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत संस्था कार्यकर्ता द्वारा   चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 8वी के 35 बच्चों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य यह था कि बच्चों का पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधि में भी रुचि बड़े।

संस्था द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पेन और चाकलेट भेंट की गई।  चाइल्डलाइन काउंसलर चारू वर्मा ने बताया कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए स्कूलों में समय- समय पर अलग-अलग गतिविधि करवाने से बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधि में रुचि बढ़ेगी।

संस्था कार्यकर्ता दीपमाला खातरकर ने बच्चों को गुड एवं बेड टच की जानकारी देते हुए बताया कि जब भी कोई आपको टच करें जिससे आपको असुरक्षित महसूस हो तो आप उसका विरोध करे,और अपने माता पिता और स्कूल शिक्षक को बताए। उन्होंने बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986 की जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना कानूनी अपराध है।

यदि कोई बच्चा होटल ढाबा, रेस्टोरेंट, गैरेज आदि जगह पर काम करता पाया गया तो उसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना दे सकते हो ताकि चाइल्डलाइन बच्चे को काम से हटाकर उसका शिक्षा से जुड़ाव कर सके। प्रदीपन चाइल्डलाइन बैतूल एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन टीम ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों की भविष्य से भेंट कराई।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button