Betul News: थाने में पुलिस कर्मियों के साथ किया पौधारोपण, लगातार पर्यावरण संरक्षण की मूहिम जारी

Betul News: Plantation done with police personnel in the police station, campaign for continuous environmental protection continues

Betul News: थाने में पुलिस कर्मियों के साथ किया पौधारोपण, लगातार पर्यावरण संरक्षण की मूहिम जारी

Betul News: (बैतूल बाजार)। पुलिस सिर्फ अपराध पर ही नियंत्रण नहीं करती है वह पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होती है। पुलिस की संवेदनशीलता कई बार देखी गई है। ऐसे ही बैतूल बाजार थाने के पुलिस स्टॉफ ने 20 वर्षो से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरणविद मदनलाल डढोरे के साथ मिलकर अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपनिरक्षक फतेह बहादुर ने कहा कि ऐसे कार्यो से समाज में पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूकता आएगी। इस अवसर पर उपनिरक्षक फतेह बहादुर, गजेन्द्र सिंह चौहान, एसआई जुगल सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक राजपूत, अशोक झरबड़े, योगेश परते, कमलाकर पंवार, लीलाधर डोंगरे, सुभाष बघेल, चंपालाल इस्के आदि मौजूद थे।

पौधे से करते हैं स्वागत

पर्यावरण बचाने व अधिक से अधिक बचाने की जनमानस में जनजाग्रति लाने के उद्देश्य को लेकर श्री डढोरे द्वारा विगत वर्षो से आतिथ्य सत्कार, जन्मदिन, श्रद्धांजली, विवाह वर्षगांठ, धार्मिक कार्यक्रम सहित अनेक समाजिक कार्यक्रमों में स्वयं के व्यय पर लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं और भेंट भी करते हैं।

अंतिम सांस तक जारी रहेगा अभियान

पर्यावरण बचाने का श्री डढोरे का जुनुन ऐसा है कि विगत वर्षो से निरंतर एक या दो दिन में पर्यावरण के लिए कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि जीवन की अंतिम सांस तक यह मूहिम जारी रहेगी। सभी समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से श्री डढोरे ने आव्हान किया है कि सभी लोग अपने व आने वाली पीढी को बचाने के लिए जन्मदिन व वर्षगांठ पर अवश्य पौधारोपण करें जिसमें हम सबका हित है।

Related Articles

Back to top button