Betul News:स्कूल चले हम अभियान के तहत कन्या शाला पहुंचे जनप्रतिनिधि
Betul News: People's representative reached Kanya Shala under the campaign 'Let's go to school'
Betul News:(बैतूल)। स्कूल चले हम अभियान के तहत सोमवार को सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पर्यावरणविद एवं जल प्रहरी मोहन नागर, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, योजना समिति सदस्य व पार्षद आनंद प्रजापति, बंडू कैलाश धोटे, गणेश वार्ड के पार्षद विजय जसूजा ने कन्या हाई स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।
कन्या शाला में पढ़ने वाली बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम भाग्यशाली है। आज हमें पढ़ने के लिए पक्का भवन स्कूल आने के लिए साइकिल, बैठने के लिए बेंच आदि की सुविधा के साथ-साथ प्राइमरी के बच्चों को स्कूल में पोस्टिक आहार मिलता है।
एक समय ऐसा था कि बच्चों को ना ठीक से स्कूल मिलता था ना ठीक से शिक्षकों की उपलब्धता होती थी और ना बच्चे के लिए माता-पिता इतनी काफी किताबें उपलब्ध करा पाते थे। वर्तमान समय में सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए काफी सुविधाएं की व्यवस्था कर रही है। 80- 85 प्रतिशत से ऊपर आने वाले बच्चों को शिवराज सिंह चौहान स्कूटी प्रदान कर रहे हैं।
हर क्षेत्र में होनहार विद्यार्थी को सरकार पूरी तरह से आर्थिक मदद भी कर रही है। शहरों में रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था बना रही है। हम लोग पढ़ लिखकर माता पिता का नाम एवं देश का नाम रोशन करें। जनप्रतिनिधियों ने हरियाली महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण भी स्कूल परिसर में किया।
कार्यक्रम में कन्या स्कूल की प्राचार्य इंदु बदले सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकगण सहित युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संजू सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा भवानी गावंडे, हिंदू जागरण मंच के विभाग सह संयोजक मोनू साहू, मीडिया के सह प्रभारी दशरथ सिंह ठाकुर, त्रिवेणी फाऊंडेशन के दिव्यांश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
येे भी पढ़े:Betul News:बैतूल ने जीते 4 स्वर्ण और 2 रजत,मप्र राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा, बैतूल के खिलाडिय़ों ने फहराया परचम