Betul News:  पवार समाज वरिष्ठ जन कल्याण मंच ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Betul News: Pawar Samaj Senior Public Welfare Forum organized health camp

  • पवार समाज ने अस्पताल में किया 6 व्हीलचेयर का दान

Betul News:  पवार समाज वरिष्ठ जन कल्याण मंच ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Betul News: (बैतूल)। पवार समाज ने राधाकृष्ण धर्मशाला गंज बैतूल में रविवार 30 जुलाई को डॉ अशोक बारंगा की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें समाज के अलग- अलग क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर उपस्थित रहे। महाजन हॉस्पिटल के संचालक डॉ.आशीष महाजन ने स्वास्थ्य परीक्षण किया, साईं फिजियोथेरेपी सेंटर एवं यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स के जिला अध्यक्ष डॉ संदीप परिहार ने फिजियोथेरेपी द्वारा उपचार किया। पवन परिहार पैथोलॉजी से बीपी शुगर की जांच की गई, डॉ चेतना देशमुख द्वारा होम्योपैथी से उपचार किया गया, डॉ कंचन डहारे द्वारा दन्त रोग का उपचार किया गया, डॉ अमित पवार सामान्य उपचार किया गया,  डॉ केशव पवार ने पैथोलॉजी से ब्लड की जाँच की।

डॉ प्रदीप माटे द्वारा मेघनेटिक थैरेपी द्वारा उपचार किया गया। यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष डॉ योगेश पवार ने स्वस्थ रहने के उपाए बताए। पवार समाज जन कल्याण मंच के अध्यक्ष और संरक्षक बाबूलाल कालभोर एवं समस्त वरिष्ठ नागरिकों के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। शिविर में 70 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार की सालगिरह मनाई गई। इस अवसर पर सोजरलाल गोहिते, मुन्नालाल देवासे, चिरोंजीलाल माटे, विजय बारंगे, हरिराम खपरिये, श्रीमती रुकमणी पवार, कुंदन कालभोर उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ युगलकिशोर डिगरसे, जनक पवार एवं अशोक बारंगे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Betul News:  पवार समाज वरिष्ठ जन कल्याण मंच ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अस्पताल में 6 व्हीलचेयर का किया दान

पवार समाज के सुधीजनों द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में 5 व्हील चेयर और क्षत्रिय पवार समाज महिला मंडल बैतूल द्वारा एवं महिला सखी मंच द्वारा 1 व्हील चेयर डा अशोक बारंगा, सिविल सर्जन की अगुवाई में जिला अस्पताल बैतूल को दान दी गई। सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में उपस्थित होकर 11 बजे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में कई दिनों से व्हीलचेयर की कमी होने पर पवार समाज के रमेश कौशिक, नत्थू डोंगरे, उमा पवार ढोले, गीता डोंगरे, रमेश कौशिक, अनिता कौशिक , मीराबाई डोंगरे,  दिलीप ओमकार, क्षत्रिय पवार महिला सखी मंच एवं महिला संगठन द्वारा व्हीलचेयर दान की गई।

इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष ममता डॉ राजू चिकाने, ज्योति देशमुख, मंगलेश्वरी पवार, सरोज पवार, हीराबाई ढोले, बिल्लो पवार उपाध्यक्ष, मनीषा कौशिक, सुनीता पवार, मीरा बाई ढोले, युवा अध्यक्ष आशीष कोडले, दिलीप ओमकार, रमेश कौशिक, दीपक पवार, रवि पवार, महेंद्र शेरू पवार, नरेन्द्र पवार, पवार समाज के मीडिया प्रभारी एवं यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष डॉ योगेश पवार, जग्गू बारंगे एवं समाज के अन्य युवा सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button