Betul News: प्रभारी मंत्री को पटवारी ने दिखाया अपना प्रभाव

Betul News: Patwari showed his influence to the minister in charge

 Betul News: प्रभारी मंत्री को पटवारी ने दिखाया अपना प्रभाव

Betul News: घोड़ाडोंगरी राज्य शासन से स्थानांतरण नीति वर्ष 2022=23 के प्रावधान अनुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से प्रशासकीय कार्य संपादन की दृष्टि से अपर कलेक्टर बैतूल द्वारा आदेश जारी कर पटवारियों का स्थानतरण कर नवीन जगह पदस्थ किया गया था जो तत्काल प्रभावशील था परंतु घोड़ाडोंगरी पटवारी द्वारा प्रभारी मंत्री के अनुमोदन को एवं अपर कलेक्टर बैतूल के प्रभाव सील आदेश को भी अपना प्रभाव दिखा दिया जिसके चलते घोड़ाडोंगरी प्रभारी तहसीलदार महिमा मिश्रा द्वारा सात दिवस के भीतर भी पटवारी को कार्य मुक्त नहीं किया गया जिससे कयास लगाए जा रहे है की पटवारी ने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन को अपना प्रभाव दिखा दिया जिससे अपर कलेक्टर का आदेश भी प्रभाव सील नही रहा|

Also Read-Betul News: सरकार के खिलाफ बेरोगार जछात्र छात्राओं का फूटा आक्रोश

वही जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश कुमार इंदौर कर ने बताया की घोड़ाडोंगरी जनपद के समन्वय अधिकारी का प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल के स्थानांतरण आदेश को मानते हुए समय सीमा के भीतर ही समन्वय अधिकारी को कार्यमुक्त कर दिया गया है|

Also Read-Betul News: बंसल कंस्ट्रक्शन ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रोपे 650 पौधे 

इन दोनों विभाग की कार्यप्रणाली मैं दिख रहे अंतर से ऐसा प्रतीत हो रहा है की राजस्व विभाग घोड़ाडोंगरी के सामने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन को एवं अपर कलेक्टर बैतूल के आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं|

Also Read-Betul News: स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण दल द्वारा निजी अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर्स का आकस्मिक निरीक्षण

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button