Betul News: सरकार के खिलाफ बेरोगार जछात्र छात्राओं का फूटा आक्रोश
Betul News: Outrage of unemployed students against the government
Betul News:बैतूल। बेरोजगार छात्र छात्राएं एवं कोचिंग संघ ने शुक्रवार को जेएच कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकालकर पटवारी परीक्षा घोटाले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में लगभग 600 बेरोजगार छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली कलेक्ट्रेट पहुंचने पर समस्त बेरोजगार छात्र छात्राएं एवं कोचिंग संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 (पटवारी) परीक्षा 2023 परिणाम की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की।
Also Read-
ज्ञापन के माध्यम से बेरोजगार छात्र छात्राएं एवं कोचिंग संघ ने बताया कि मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 (पटवारी) परीक्षा 2023 परिणाम में घोटाला हुआ है जिस प्रकार से परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज ग्वालियर से है, 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र एन. आर. आई कॉलेज है। जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर का आना घोटाला होने की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहा है, दिलचस्प बात तो यह है कि संयुक्त परीक्षा केंद्र के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए वहीं कथित तौर पर एनआरआई कॉलेज ग्वालियर के इस केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए गए तमाम तरह के स्क्रीनशॉट और छात्रों के रिजल्ट सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिनमें अभ्यर्थियों के 160 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं यह सभी अभ्यार्थी एनआरआई कॉलेज ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे।
Also Read-
ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती 2023 में पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है जैसे -कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, एवं अभी हाल ही में हुई ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती 2023 इनमें पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ है कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसे त्रुटियां कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है परंतु सरकार ने इस पर पूर्ण ध्यान नहीं दिया है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्यप्रदेश चयन आयोग खिलवाड़ कर रहा है, ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश शासन से मांग करते हैं कि- 1 ग्रुप -2 सब ग्रुप -4 (पटवारी) परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए एवं भर्ती परीक्षा को पुनः आयोजित कराया जाए।