Betul News: संगठन प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आज आएंगे , शाहपुर और चिचोली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में होंगे शामिल
Betul News: Organization in-charge Chandrika Prasad Dwivedi will come today, will attend Congress meeting held in Shahpur and Chicholi
Betul News: (बैतूल)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बैतूल जिले के संगठन प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी दो दिन के दौरे पर बैतूल आ रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने बताया कि श्री द्विवेदी आज 1 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे शाहपुर एवं दोपहर 2.30 बजे चिचोली पहुंच कर कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे। संगठन प्रभारी के साथ शाहपुर, चिचोली की बैठक में विधायक ब्रह्मा भलावी उपस्थित रहेंगे।
श्री द्विवेदी रात्रि विश्राम बैतूल में करेंगे एवं दूसरे दिन 2 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे सारनी पहुंच कर ब्लाक कांग्रेस, सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे। श्री वागद्रे ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों , सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, एन. एस. यू.आई सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, मण्डलम, सेक्टर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, बूथ के प्रभारी सहित कांग्रेस जनों से नियत समय पर बैठक में अपने-अपने ब्लाक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।