Betul News: शिव भक्ति की ऐसी ​दीवानगी देखी नहीं होगी कभी, श्रावण मास में 200 से ज्यादा बार भांग, धतूरे, काजू, बादाम से किया शिव का श्रृंगार

Betul News: Never seen such craze of Shiva devotion, in the month of Shravan more than 200 times Shiva's makeup was done with hemp, dhatura, cashew, almonds

मूर्ति कलाकार सुनील प्रजापति श्रावण मास में कर रहे शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार

Betul News: शिव भक्ति की ऐसी ​दीवानगी देखी नहीं होगी कभी, श्रावण मास में 200 से ज्यादा बार भांग, धतूरे, काजू, बादाम से किया शिव का श्रृंगार

Betul News: (बैतूल)। सावन का पवित्र महीना चल रहा है, शिव आराधना का क्रम प्रत्येक सनातनी के घरों और शिवालयों में जारी है। ऐसे में शिव भक्त भोले बाबा को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। आज हम आपको ऐसे शिव भक्त से मिलवाने जा रहे हैं ​जिसने 200 से ज्यादा बार भांग, धतूरे, काजू, बादाम से भोलेनाथ की सुंदर व अनूठी कलाकृति का निर्माण शहर के शिवालयों में किया है। शहर के सुनील प्रजापति की कलाकारी की जमकर सराहना की जा रही है।

युवक शोभायात्राओं में निकलने वाली प्रतिमाओं और शिवलिंगों का भी निर्माण करता है, शहर के आर्यपुरा वार्ड का यह युवा भांग, धतूरे, काजू, बादाम, नारियल और चंदन से शिवलिंग का श्रृंगार कर रहा है। एक शृंगार पर 800 से 1500 रुपए का खर्च आता है। हर सोमवार को वह 3 से 4 घंटे मशक्कत कर शिवलिंग का श्रृंगार करता है। सुनील ने बताया कि शिवलिंग के श्रंगार में उन्हें स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के संरक्षक अक्षय तातेड द्वारा भी समय-समय पर मदद की जाती है।

शिव पुराण सुनने के बाद मिली थी प्रेरणा

सुनील ने बताया कि दो साल पहले छिंदवाड़ा के नवेगांव में हुई एक शिवपुराण कथा को सुनने के बाद शिवालयों में शिवलिंग के श्रृंगार का संकल्प लिया था। अब उनका जीवन शिवलिंग के शृंगार के बिना अधूरा है। हर सोमवार को वह शहर के शिवालयों में शिवलिंग पर घंटों भंग, धतूरे, बेलपत्र, नग, मावे, काजू, किशमिश और चंदन से श्रृंगार करते हैं। हर बार उनके द्वारा किया गया श्रृंगार शहर में चर्चा का विषय रहता है।

Betul News: शिव भक्ति की ऐसी ​दीवानगी देखी नहीं होगी कभी, श्रावण मास में 200 से ज्यादा बार भांग, धतूरे, काजू, बादाम से किया शिव का श्रृंगार

सुनील ने बताया कि पिछले सोमवार महाकाल मंदिर थाना कोतवाली चौक और बालाजी विहार गाड़ाघाट में नवनिर्मित शिवालय में स्थित शिवलिंग का उन्होंने श्रृंगार किया था। सुनील प्रजापति शोभायात्रा में निकलने वाली प्रतिमाओं को भी बनाते हैं। साथ ही से मिट्टी के आकर्षक शिवलिंग भी बना रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन में शिवलिंगों के श्रृंगार प्राथमिकता दी है।

जिला न्यायालय में कार्यरत है सुनील

सुनील ने बताया कि वे न्यायालय में कर्मचारी हैं। दिन भर ड्यूटी करने के बाद शाम होते ही महादेव की निशुल्क सेवा के लिए निकल पड़ते हैं। शिवरात्रि पर ग्यारसपुर महादेव मंदिर और जटाशंकर महादेव किला खंडारा में स्थित महादेव मंदिर में भी श्रृंगार उन्होंने किया था। सुनील ने एक खास बात यह बताई कि इस धार्मिक कार्य में स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप से उन्हें पूरा सहयोग मिलता है। स्प्रेडिंग स्माइल सेवाभावी युवाओं का ग्रुप है। जो समय समय पर धार्मिक आयोजन के साथ ही वर्ष भर सेवा कार्य करते हैं। ग्रुप के बिट्टू ठाकुर, मोनू यादव निक्की राजपूत का भी बहुत योगदान मिलता है।

Related Articles

Back to top button