Betul News: विधायक ने परसोड़ा में नलजल योजना निर्माण के लिए भूमिपूजन किया
Betul News: MLA performed Bhumi Pujan for construction of tap water scheme in Parsoda
Betul News: (बैतूल)। विकास पर्व अंतर्गत विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे ने शुक्रवार को आमला विकासखंड के ग्राम परसोड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत 89.04 लागत से निर्मित होने वाली नलजल योजना के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।