Betul News: विधायक ने परसोड़ा में नलजल योजना निर्माण के लिए भूमिपूजन किया

Betul News: MLA performed Bhumi Pujan for construction of tap water scheme in Parsoda

Betul News: विधायक ने परसोड़ा में नलजल योजना निर्माण के लिए भूमिपूजन कियाBetul News: (बैतूल)। विकास पर्व अंतर्गत विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे ने शुक्रवार को आमला विकासखंड के ग्राम परसोड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत 89.04 लागत से निर्मित होने वाली नलजल योजना के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button