Betul News: बलराम जयंती मनाने गांव-गांव में होंगी बैठक ,किरार समाज की बैठक में बनी सहमति
Betul News: Meeting will be held in every village to celebrate Balram Jayanti, agreement made in the meeting of Kirar Samaj
Betul News:(बैतूल)। किराड़ समाज के आराध्य किसानों के पालनहार भगवान बलराम जयंती मनाने को लेकर शुक्रवार को महासभा की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारा समाज कृषि प्रधान समाज है और भगवान बलराम को हलधर भी कहा जाता है। इसलिए उनकी जयंती के रूप में मनाया जाता है, वे किसानों के आराध्य देव हैं उनकी प्रसन्नता से ही किसान वर्ग हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर होता है।
बैठक में बलराम जयंती को विधिवत रूप से मनाए जाने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।उल्लेखनीय है कि भगवान बलराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि भगवान बलराम की जयंती मनाने के लिए गांव गांव जाकर बैठक लेकर लोगों में जनजागृति के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। सदर मंगल भवन में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर भी सहमति बनी। साथ ही कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा के लिए आगामी समय में बैठक लेने का भी निर्णय लिया गया।
जन जागृति के लिए इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
गांव गांव जाकर लोगों को जागृत करने के लिए समाज के पदाधिकारियों को बैठक में जवाबदारी सौंपी गई, जिसमें प्रमुख रुप से महासभा के जिलाध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, उपाध्यक्ष डीएस पटेल, कोषाध्यक्ष नामदेव वर्मा, नवयुवक जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे, धरणीधर प्रदेश उपाध्यक्ष केशो सूर्यवंशी, गुलाबचंद झपाटे, आरके लिल्होरे, माखन सिमैया, डॉ बालाराम झाडे, नीलकंठ लिल्होरे, रोशन पटैया, माखन डढोरे, हेमराज घिंडोडे, सुखचंद नरवरे, शयामदीन झपाटे, सेवाराम हारोड़े, मदनलाल डढोरे, मनोहर लिल्होरे, पुरुषोत्तम सूर्यवंशी सहित अनेक लोगों को गांव का बैठक लेने की जिम्मेदारी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गई।