Betul News: मंजु लंगोटे राजस्थान में हुई सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह संपन्न
Betul News: Manju Langote honored in Rajasthan, International Friendship Conference Global Excellence Award ceremony concluded
Betul News: (बैतूल)। भव्या फाउंडेशन द्वारा जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बैतूल की रेलकर्मी श्रीमती मंजु लंगोटे को लेखन, साहित्य और समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार डॉ.अर्चना शर्मा और प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी राज खान द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड-2023 में देश-विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 15 देखों के अवार्डीज शामिल हुए। जिसमें देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इनकी उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।