Betul News: पर्यावरण रहेगा तो मानव बचेगा: प्राणेश कुमार प्राण,अखिल विश्व गायत्री परिवार ने रामटेक की पहाड़ी पर चलाया वृक्षगंगा अभियान
Betul News: If the environment remains human will be saved: Pranesh Kumar Pran, All world Gayatri family started Vriksha Ganga campaign on the hill of Ramtek
Betul News:(बैतूल)। हरियाली अमावस्या के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आमला स्थित हसलपुर की रामटेक पहाड़ी पर वृक्ष गंगा अभियान अंतर्गत वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश प्राणेश कुमार प्राण के मुख्य आतिथ्य और डॉ कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में 1100 पौधों का रोपण कर पुन: रामटेक पहाड़ी पर वृक्षगंगा अभियान प्रारम्भ किया है।विदित हो लगातार 3 बार आग लगने के कारण इस पहाड़ी पर किये गये पौधारोपण को नुकसान हुआ था।
इस वर्षा ऋतु के आते ही जले हुए पौधे पुन: वृद्धि करने लगे जिस वजह से पुन: इस पहाड़ी पर श्रमदान के माध्यम से कार्य प्रारम्भ हुआ। इस अभियान में आये पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए प्राणेश कुमार प्राण जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि पर्यावरण रहेगा तो मानव बचेगा।
उन्होंने बताया कि यदि पौधारोपण का यह कार्य यदि गायत्री परिवार 100 साल पहले प्रारम्भ कर देता तो आज यहां घना जंगल होता। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन सभी को करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि धर्म न केवल चरित्र का निर्माण करता हैबल्कि पर्यावरण का भी निर्माण करता है। वहीं विशेष आमंत्रित अतिथियों में सांसद दुर्गादास उईके, विधायक डॉ योगेश पंडागरे एवं जिले के पर्यावरणविद जलप्रहरी मोहन नागर ने भी श्रमदानियों को संबोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद डी.डी.उईके ने कहा कि वेद की ऋचाएं कहती है कि प्रकृति को बचाना हम सभी का दायित्व है। आज सघन पौधारोपण की आवश्यकता है, पौधारोपण करने से मनुष्य प्रकृति के ऋण से मुक्त होता है।
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से जल प्रहरी की उपाधि प्राप्त भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंच-ज में चार ‘ज’ अर्थात जल, जंगल , जमीन, जानवर भी प्रकृति को सहयोग करतें है लेकिन बुद्धिमान जन अर्थात व्यक्ति ही प्रकृति को नुकसान पंहुचा रहा है।
गायत्री परिवार सहित अन्य सामाजिक संगठन के लोग पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का प्रयास कर रहें है, इसी प्रकार अन्य लोग भी प्रकृति प्रेमी बनकर जागरूक हो जाये तो पर्यावरण संवर्धन स्वत: ही शीघ्र हो जायेगा। वहीं विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने कहा कि गायत्री परिवार इस पहाड़ी पर पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दे रहे है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।
न्यायाधीश के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया पौधारोपण
इस कार्यक्रम में पौधारोपण करने न्यायाधीश अतुल राज भलावी, न्यायाधीश राकेश कुमार सनोडिया न्यायाधीश सुश्री रीना पिपल्या, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी चौरिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज मालवे, एसडीओपी नम्रता सोंधिया, आरएस उईके, वन विभाग, थाना प्रभारी संतोष पंद्रे, तहसीलदार लवीना घोगरे, रेल्वे स्टेशन अधीक्षक वीके पालीवाल, सीनियर सेक्शन इंजिनियर बसंत सूर्यवंशी, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय गर्ग, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय, अधिवक्ता सुरेन्द्र खातरकर, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पाठक एवं अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
गायत्री परिवार ने माना आभार
गायत्री परिवार के एसपी डढोरे ने मंच संचालन किया और डॉ कैलाश वर्मा ने सम्पूर्ण जिले से उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि तेज बरसात और विपरित परिस्थितियों के बावजूद आप सभी पौधरोपण में सम्मिलित हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत हसलपुर की सरपंच सरस्वती निर्मल कुमार बेले को इस अभियान में विशेष रुचि लेकर कार्य करने पर शाल देकर सम्मानित किया।
वृक्षगंगा अभियान से जुड़े निलेश मालवीय ने बताया कि पिछले पांच सालो में रामटेक पर सबसे ज्यादा सफल रूप से करंजी का पौधा फल-फूल रहा है, इसलिए भविष्य में केवल करंजी, सीवन, नीम, खमेर आदि जंगली पौधो का रोपण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में पौधारोपण करने पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, पल्लव परसाई, मनोज बुआड़े, नर्मदा सोलंकी, अजय पंवार, अनूप वर्मा, अमोल पानकर, रमेश सूर्यवंशी, बोरदेही एवं विभिन्न सामाजिक संगठनो में जनअभियान परिषद, मां रेणुका पर्यावरण समिति, भूतपूर्व सैनिक संगठन के पूर्व सैनिक, वन विभाग कर्मचारी, ग्राम पचायत हसलपुर के सचिव राजेन्द्र गंगारे एवं पंचायत के कर्मचारी आदि ने सहयोग किया।
उपजोन प्रभारी दीपचंद मालवी, गायत्री परिवार ट्रस्ट आमला के मुख्य ट्रस्टी वैध ठाकुर, दास पंवार, बीपी धामोड़े, भीमराव देशमुख, अंजली धोटे, राजेश मालवी आदि उपस्थित रहे। अकादमी हाइट्स के बच्चों ने भी बरसात के मौसम में प्रकृति का आनंद लेते हुए जमकर श्रमदान कर पौधारोपण किया।