Betul News: विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित, ग्रामसभा ने लिया निर्णय, हर घर का बच्चा जाएगा स्कूल, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
Betul News: Holiday declared on World Tribal Day, gram sabha took decision, child of every house will go to school, resolution passed unanimously

पेसा एक्ट ग्राम सभा में ग्राम वासियों को समिति सदस्यों ने बताया कि प्रारंभिक भाषा और साक्षरता कौशल स्कूलों में भविष्य के सभी सीखने के आधार हैं। बच्चों का शुरूआती वर्षों में अच्छी तरह से विकास नहीं किया गया तो बच्चों को पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम उनके लिए और जटिल बन जाएंगे। इसलिए छात्रों में शुरूआती साक्षरता कौशल विकसित करने के लिए शिक्षण को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। इसलिए हर बच्चा स्कूल जाएगा।
ग्रामसभा ने सर्वसम्मति से लिया यह निर्णय
ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों प्रस्ताव बनाकर निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित सरकारी सभी विभागों में पूर्व में मध्यप्रदेश शासन ने अंतरराष्ट्रीय 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस अवकाश घोषित किया गया था, पर अभी तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी नहीं किए जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वदेशीजनों के अधिकारों तथा उनकी मूल भावनाओं को देखते हुए।
ग्राम पंचायत की पेसा ग्राम सभा अपने क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय 9 अगस्त 2023 को पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय संस्थान तथा अर्धशासकीय संस्थानों में अवकाश घोषित करती है। विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन सभी ग्रामवासियों को आयोजन का निर्देश देती है।