Betul News: श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

Betul News: Grand Kalash procession taken out on the inauguration of Shri Ramcharitmanas Mahayagya

Betul News: श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर निकाली भव्य कलश शोभायात्राBetul News: (बैतूल)। माधव गोशाला बोरी वाले बाबा सिद्धकुटी हनुमान मंदिर रानीपुर में गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा 18 जुलाई से 16 अगस्त तक श्रीरामचरितमानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ रामचरितमानस महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री गौ संवर्धन बोर्ड पूज्य संत अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज तथा संस्कृत विभाग के केबिनेट मंत्री भरतदास वैरागी शामिल हुए।

कलश यात्रा में जिले के विभिन्न गांव से माताए बहनों सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संत पूजन के साथ शिव पूजन एवं अभिषेक किया गया। श्रीरामचरित मानस महायज्ञ प्रमुख आचार्य हरीश शुक्ला , किशोर तिवारी, भूपेंद्र बिलगैया, मोनू महाराज, बिंदु महाराज, अरुणेश तिवारी, देवेंद्र मिश्रा के सानिध्य में संपन्न होगा।

माधव गौशाला में संस्कृत विद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा

Betul News: श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर निकाली भव्य कलश शोभायात्राइस अवसर पर संस्कृत विभाग के केबिनेट मंत्री भरतदास वैरागी ने माधव गौशाला रानीपुर में संस्कृत विद्यालय गुरुकुल प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए संस्कृत की महत्ता को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत का तात्पर्य विज्ञान से है। संस्कृत में ही हमारे सभी ग्रंथ भी लिखे हुए हैं, इसलिए संस्कृत को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी ने गाय के महत्व को बताते हुए कहा कि गौ माता के लिए वन और वन के लिए गौ माता है।

इस आधार पर बोरी वाले बाबा की तपस्थली वन के समीपस्थ होने से गौशाला के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर हम पूर्णता आश्वासन देते हैं कि गौशाला के पंजीयन हेतु सभी स्तर पर वे प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विरेंद्र बिलगैया, परमेंद्र साहू, प्रतिक राठौर, वैभव राठौर, नवीन वागद्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button