Betul News: गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन विषय पर प्रदर्शनी कल से

Betul News: Exhibition on poor welfare and service good governance from tomorrow

 

Betul News: गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन विषय पर प्रदर्शनी कल से

Betul News: (बैतूल)। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन के 9 वर्ष विषय पर दो दिवसीय नि:शुल्क प्रदर्शनी कल 26 एवं 27 जुलाई को जेएच कॉलेज के सभागार में लगाई जा रही है।

प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ 11 बजे किया जाऐगा। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक सभी लोगों के लिए खुली रहेगी। श्री प्रजापति ने सभी से प्रदर्शनी अवलोकन का आग्रह किया है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button