Betul News:हमलापुर मोक्षधाम परिसर में ताप्ती उपवन की स्थापना

Betul News: Establishment of Tapti Upvan in Hamlapur Mokshadham campus

Betul News:हमलापुर मोक्षधाम परिसर में ताप्ती उपवन की स्थापना Betul News:(बैतूल)। हमलापुर के सुभाष वार्ड मोक्षधाम परिसर में रविवार को प्रातः सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने 250 से अधिक फलदार पौधों का रोपण कर नगर में ताप्ती उपवन की स्थापना की। सुरक्षित परिसर में माचना नदी किनारे लगाए इस उपवन में बरगद, पीपल, नीम, कटहल, अमरूद  सहित विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर माचना किनारे दो त्रिवेणी भी रोपित की गई।

नगर को हरा-भरा व माँ माचना को सदानीरा बनाने के इस अभियान में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, जल प्रहरी मोहन नागर, बुधपाल सिंह भारत भारती समिति सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ताओं के साथ गायत्री परिवार बैतूल श्री पटैया,उत्तम गायकवाड ,डब्बू शर्मा, देवेंद्र साहू, ग्रीन टाइगर के तरुण वैद्य, महाराणा प्रताप पौधारोपण समिति, बडोरा, सुभाष वार्ड मोक्षधाम समिति से श्रीमती किरण खातरकर पार्षद, हरपाल सिंग राजपूत, नितिन अवस्थी, व्यापारी प्रकोष्ठ बैतूल से मनोज भार्गव

दस दोहे रामायण समिति से श्याम टेकपूरे

Betul News:हमलापुर मोक्षधाम परिसर में ताप्ती उपवन की स्थापनामध्यप्रदेश शिक्षक संघ, विवेकानंद वॉलीबॉल टीम, ग्रीन सीटी से नरसिंह वागद्रे, किशोर यादव, रामनगर गर्ग कॉलोनी पौधरोपण समिति से संजू सोलंकी, हिन्दू जागरण मंच से मोनू साहू माँ माचना जन्मोत्सव समिति से कृष्णा पंवार, कुसुमलाल पंवार, रैडक्रास सोसायटी बैतूल से डॉ अरुण जयसिंगपुरे, 75 कदम समिति से रमेश भाटिया, त्रिवेणी फाउंडेशन के ईशु द्विवेदी, इन्दी वालिया, नागरिक सहकारी बैंक से अतीत पंवार,भवानी गावंडे ,त्रिवेणी गौशाला से दीपक कपूर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ से पूरन साहू, पत्रकार मयंक भार्गव सहित नगर के सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण कर उसकी देखरेख का संकल्प लिया।

हरियाली के बिना जीवन सम्भव नहीं

इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उइके ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाली के बिना जीवन सम्भव नहीं हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में पौधों का रोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने तक देखभाल करना चाहिए।

भारत भारती के सचिव जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि आज हर व्यक्ति में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है। इसका लाभ लेकर पर्यावरण संस्थाओं को खाली जमीन व नदियों के किनारे पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर हरियाली का विस्तार करना चाहिए । श्री नागर ने कहा कि नगर में सात ताप्ती उपवनों की स्थापना होगी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 75 ताप्ती उपवन बनाये जायेंगे जिसमे 15 हजार पौधे रोपे जायेंगे तथा इनकी देखभाल के लिए हर स्थान पर पर्यावरण प्रहरियों की टीम गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि संकल्प से हर काम सफल होता है। सबके संकल्प से बैतूल की धरती पुनः हरी-भरी होगी।

पौधारोपण व जल संरक्षण के कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने की आवश्यकता

पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस तरह के आयोजन प्रशंसनीय है। पौधारोपण व जल संरक्षण के कार्यों में आज प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने की आवश्यकता है ।

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ने कहा कि पौधे लगाने के बाद सभी कार्यकर्ता गर्मियों में पौधों की चिन्ता करें। नगरपालिका द्वारा नगर में लगाये जा रहे प्रत्येक ताप्ती उपवन के लिए पौधे, फेन्सिंग और पानी की व्यवस्था करेगी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनन्द प्रजापति ने किया व आभार नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने माना। दूसरा ताप्ती उपवन अगले रविवार को क्रीड़ा परिसर में रोपित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा, विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, मयंक भार्गव ,तपन मालवी ,राजा साहू,सावन्या शेषकर, ममता मालवीय महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा ,नीलम  वागद्रे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष, पवन यादव पूर्व पार्षद बंडू धोटे सांसद प्रतिनिधि, नरेंद्र हरसूले, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, पार्षद अर्जुन वार्ड सोमती धुर्वे, पार्षद लोहिया वार्ड, कायम कावरे पार्षद मालवीय वार्ड, आभा श्रीवास्तव पार्षद शिवाजी वार्ड, वर्षा बारस्कर महावीर वार्ड, रघुनाथ लोखंडे इंदिरा वार्ड पार्षद, सुनीता देशमुख पूर्व पार्षद, मनीष मिसर,डॉ उच्चसरे, समाजसेवी अनिल सोनी,, संजय शुक्ला ताप्ती दर्शन, गुड्डू मिश्रा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, घनश्याम राठौर पत्रिका, पवन यादव, मनोरंजन हलदार, जगदीश साहू, यश कावरे, मनने गोस्वामी सहित नगरपालिका के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button