Betul News: जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के प्रयासों का हुआ असर, बोर्ड पद्धति पर आधारित 5वीं एवं 8वीं की पुन: परीक्षा का परिणाम घोषित

Betul News: Efforts to improve the quality of education in the district got effect, result of re-examination of class 5th and 8th based on board system declared

Betul News: जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के प्रयासों का हुआ असर, बोर्ड पद्धति पर आधारित 5वीं एवं 8वीं की पुन: परीक्षा का परिणाम घोषितपांचवी में 98.35 प्रतिशत एवं आठवीं में 97.49 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की

Betul News: (बैतूल)। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए है। बोर्ड पद्धति पर आधारित 5वीं एवं 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के शिक्षण में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सतत आयोजित की गई अतिरिक्त कक्षाओं से उनके शिक्षा के स्तर में सुधार परिलक्षित हुआ है। परिणाम स्वरूप ऐसे छात्रों की ली गई पुन: परीक्षा सहित 5वीं कक्षा का परिणाम 98.35 प्रतिशत एवं 8वीं कक्षा का परिणाम 97.49 प्रतिशत रहा है।

सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री संजीव श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार बोर्ड पेटर्न पर आधारित कक्षा 5वीं एवं 8वीं की पुन: परीक्षा का परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया। कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की बोर्ड पद्धति पर आधारित मुख्य परीक्षा-2023 का परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किया गया था।

घोषित परिणाम में कक्षा 5वीं में 24302 दर्ज छात्रों में से 23344 छात्रों परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 19882 छात्रों परीक्षा में उत्तीर्ण हुए व परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत तथा कक्षा 8वीं में 23921 दर्ज छात्रों में से 22355 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 16903 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा। इस प्रकार मुख्य परीक्षा परिणाम में राज्य स्तर पर कक्षा 5वीं की 33वीं एवं कक्षा 8वीं की 41वीं रेंक रही। मुख्य परीक्षा में कक्षा 5वीं में लगभग 4420 एवं कक्षा 8वीं में 7016 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित छात्रों में ऐसे छात्र सम्मिलित थे, जो शाला में सतत रूप से अनुपस्थित थे या जो छात्र एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण थे।Betul News: जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के प्रयासों का हुआ असर, बोर्ड पद्धति पर आधारित 5वीं एवं 8वीं की पुन: परीक्षा का परिणाम घोषितअनुपस्थित छात्रों की संख्या अधिक होने एवं परीक्षा परिणाम संतोष जनक नहीं होने के कारण कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर पुन: परीक्षा हेतू चिन्हित छात्रों से घर-घर संपर्क कर उन्हें शाला में उपस्थित कराकर शाला में 25 मई से प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर अध्यापन कार्य करने हेतू संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया था। संस्था प्रमुखों द्वारा 25 मई से 21 जून तक अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर बच्चों को अध्यापन कार्य कराया गया। संचालित होने वाली अतिरिक्त कक्षाओं की सतत मानिटरिंग कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य मैदानी अमले द्वारा की गई।

जिले की शालाओं में उपस्थित होकर कलेक्टर द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों से संवाद स्थापित कर बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतू प्ररित प्रेरित किया गया । कलेक्टर श्री बैंस के मार्गदर्शन एवं सतत मानिटरिंग के फलस्वरूप कक्षा 5वीं एवं 8वीं की पुन: परीक्षा आयोजित होने के बाद 15 जुलाई को घोषित पुन: परीक्षा के परिणाम में कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 98.35 प्रतिशत एवं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 97.49 प्रतिशत रहा। इस प्रकार मुख्य परीक्षा की तुलना में कक्षा 5वीं के परीक्षा परिणाम में लगभग 13 प्रतिशत एवं कक्षा 8वीं के परीक्षा परिणाम में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पुन: परीक्षा के परीक्षा परिणाम में राज्य स्तर पर बैतूल जिले की रेंक में बढ़ोत्तरी हुई है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button