Betul News: एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी भंग, जल्द होगा नई कार्यकारिणी का गठन, सक्रिय युवाओं को मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Betul News: District executive of NSUI dissolved, new executive will be formed soon, active youth will get important responsibility

Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारीBetul News:(बैतूल)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) जिलाध्यक्ष जैद खान ने जिला कार्यकारिणी, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी, नगर अध्यक्ष, नगर कार्यकारिणी सहित बैतूल जिले के सभी कालेजों की एन.एस.यू.आई. कार्यकारिणी को भंग बंद करने की घोषणा की है।

उन्होंने इस संबंध में प्रदेश प्रभारी नितिश गौड, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को पत्र प्रेषित कर कार्यकारिणी भंग करने की जानकारी दी। जिला अध्यक्ष जैद खान ने बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा कार्यकारिणी, ब्लॉक, ब्लॉक कार्यकारिणी, नगर अध्यक्ष, नगर कार्यकारिणी सहित बैतूल जिले के सभी कालेजों की एन.एस.यू.आई. कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की जाएगी।

श्री खान ने बताया कि नई कार्यकारिणी में सक्रिय एवं छात्र हित में हमेशा संघर्षरत रहने वाले युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ती आई है, आगे भी छात्रों के हितों में लड़ाई लड़ते रहेंगे। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन तिरंगे को अपना आदर्श मानता है तथा यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसकी विचारधारा इस देश को जोडऩे का काम करती है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button