Betul news: बाबाजी की तपस्थली रानीपुर में भक्त करेंगे रक्तदान, 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य
Betul news: Devotees will donate blood in Babaji's penance Ranipur, target of 100 units of blood donation
Betul news: (बैतूल)। गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांत संयोजक परमेंद्र साहू ने बताया कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक चलने वाले श्रीरामचरितमानस महायज्ञ में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसी बीच 26 जुलाई दिन बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। गौ ग्राम समिति के प्रदेश मार्गदर्शक मंडल प्रतीक राठौर ने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम के अध्यक्ष मंजीत सिंह साहनी है जो कि बैतूल केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष है।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुरेंद्र सोलंकी प्रांत संगठन मंत्री सेवा भारती उपस्थित होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांत प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख नवीन वागद्रे ने बताया कि इस स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लिया है। गौ ग्राम समिति के जिला संयोजक विकास सोनी ने बताया रक्तदान के पूर्व 25 जुलाई को भव्य वाहन रैली निकालकर रक्तदान का संदेश देंगे।