Betul News :दुष्कृर्म मामले में न्यायालय ने सुनाया फैसला

Betul News :Court pronounces verdict in rape case

Betul News :दुष्कृर्म मामले में न्यायालय ने सुनाया फैसलाBetul News :(बैतूल)। कोतवाली थाने में 2021 में दर्ज किए गए दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। कोतवाली थाने में पीड़िता ने आरोपी ब्रजकिशोर खोबरे निवासी ग्राम टिमरनी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने धारा 376(2)(एन) 323, 506 का प्रकरण दर्ज किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 19 अक्टूबर 2020 से 6 जुलाई 2021 तक शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अभियोजन ने मामले में पीड़िता उसकी मां सहित मामले की विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी, मेडिकल चेकअप करने वाली महिला डॉक्टर सहित मामले से जुड़े अन्य कई गवाहों के कथन न्यायालय में करवाए।

माननीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बैतूल के न्यायालय में सत्र प्रकरण 103/21 में हुई गवाही के उपरांत आरोपी के विरूद्ध लगाए गए आरोपों को सिद्ध नहीं मानते हुए उसे पूरी तरह दोषमुक्त किया है। आरोपी की ओर सेे पैरवी युवा अधिवक्ता सजल गर्ग, राघवेंद्र रघुवंशी एवं सूरतराम धुर्वे ने की।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button