Betul News : मप्र में आदिवासी समुदाय के साथ किया जा रहा जातिगत भेदभाव: आकास
Betul News : Caste discrimination is being done with the tribal community in MP: Akash
महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Betul News : बैतूल। आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन (आकास) ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीधी जिले की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संगठन ने आरोप लगाए कि मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय के साथ जातिगत भेदभाव, विस्थापन, अत्याचार, शोषण, बलात्कार एवं हत्या जैसी घटनाओं में दिनोदिन वृद्धि होती जा रही हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश के साथ साथ भारत देश के सम्पूर्ण आदिवासियों में भारी आक्रोष बढ़ता जा रहा है।
- Also ReadMP Weather News : मप्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
संगठन ने जिला सीधी में आदिवासी दशमत रावत के ऊपर पेशाब करने जैसा घोर अमानवीय व निंदनीय कुकृत्य करने वाले के खिलाफ कठोरतम एवं दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिला सीधी में विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी दशमत रावत, ग्राम करोंदी थाना व तहसील बारी के ऊपर पेशाब करने का अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय, अनैतिक, असंवैधानिक कृत्य जो क्षमा योग्य नहीं है, क्योंकि यह विभत्स कृत्य जानबूझकर किया गया है, जो हैवानियत से भरा क्रूर पशुता है। संगठन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
- Also ReadKVS Teacher Admit Card : केंद्रीय स्कूल के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी
ज्ञापन सौंपने वालों में आकास जिला अध्यक्ष शंकर सिंह आहके, कार्यकारी अध्यक्ष संजय धुर्वे, कोषाध्यक्ष सोहनलाल धुर्वे, घनश्याम धुर्वे, शांतिलाल भलावी, नवलसिंह कुमरे, सौरभ सलामे, जितेंद्र सिंह इवने, क़ानूलाल उइके शामिल थे।
पूर्व में भी सामने आई इस प्रकार की घटनाएं
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिला सिवनी के अंतर्गत थाना खुरई के ग्राम सिमरिया में असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों द्वारा गांव के ही गौमांस की शंका में सामूहिक रूप से लाठियों से पीटते हुए लगभग 14 ग्रामीण आदिवासी युवको को घायल कर दिया, जिसमें दो युवको की मृत्यु हो जाती है।
जिला गुना के धनोरिया गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर सहरिया आदिवासी महिला पर आरोपियों ने दिनदहाड़े उसी के खेत में डीजल डालकर जिंदा जला दिया।।जिला नीमच के सिंगोली थाना क्षेत्र बाणदा निवासी निर्दोष आदिवासी के साथ आरोपियों द्वारा निर्दयतापूर्वक मारपीट कर गई एवं उसे क्रूरतापूर्ण तरीके से पिकअप में रस्सी बांधकर सड़क पर घसीटा गया, जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई।
- Also ReadMP Weather News : मप्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
जिला खरगोन एवं बैतूल में पुलिस की हिरासत में आदिवासी युवक को मामूली से किसी जुर्म की शिकायत पर पकड़ा जाता है और पीटने से उसकी मृत्यु हो जाती है।।जिला देवास के नेमावर में आदिवासी परिवार के नाबालिक बच्चों समेत 5 सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को 10 फीट गहरे गड्डे में दफना दिया जाता है।
जिला खंडवा के (अनुसूचित क्षेत्र) आदिवासी विकासखंड खालवा के ग्राम कोठा निवासी मृतक फूलचंद कोरकू आरोपियों के घर के सामने से रात्रि 9:30 बजे करीब अपने खेत जाते समय आरोपियों द्वारा पूरे परिवार सहित निर्दयतापूर्वक लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप फूलचंद की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो जाती है। संगठन ने विभिन्न घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।